प्रतापगढ़ समाचार : महेशगंज प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला:चोरों के गैंग तक पहुंची महेशगंज पुलिस, 2 गिरफ्तार

                    ""आम जन का,खास अखबार ""

प्रतापगढ़।
 थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय और एक पब्लिक स्कूल में बीते अक्टुबर माह में चोरी के मामले में जिले की सर्विलांस टीम की मदद से महेशगंज पुलिस चोरों के गैंग तक पहुंच गई।  

प्राथमिक विद्यालय से एक सिलेंडर,डीवीआर,एलईडी और पब्लिक स्कूल से पाँच सिलेंडर,दो लैपटॉप, दो मोबाइल, दो लैपटॉप,प्रिंटर,दो डीवीआर,एलईडी आदि समेत लाखों की  हुई थी चोरी।

इस दौरान मुख्य आरोपी  फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके अन्य सहयोगियों को लिया हिरासत में ।

पुलिस ने चोरी का लैपटॉप और मोबाइल किया बरामद।

संवाददाता - शैलेन्द्र कुमार प्रतापगढ़
--------------------------------------------------------------

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़।*

*पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़*

बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हिमांशु यादव के पैर में लगी गोली।
दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर हुआ फ़रार।

घायल बदमाश को इलाज के लिए लाया गया सीएचसी।

डॉक्टरो ने किया जिला अस्पताल रेफर।

हथिगवां थाना क्षेत्र के दलापुर काटी अख़ैबरपुर का बताया जा रहा घायल बदमाश हिमांशु यादव।

कई गंभीर मामलो में पुलिस को थी आरोपी हिमांशु की तलाश।

घटना हथिगवां थाना क्षेत्र के बहरिया अंडरपास धीमी के पास की।

संवाददाता शैलेन्द्र कुमार प्रतापगढ़
-----------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर में जूता कारखाने में आग से कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों की जलकर मौत

कानपुर : महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट में सपा विधायक के देवर को भेजा जेल

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान : पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को मिट्टी में मिला देंगे

पत्नी सुख के चक्कर में कानपुर में लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ रिटायर्ड सीओडी कर्मी