भाजपा पार्षद ने एमएलसी के संग किया टीन शेड तथा सुंदरीकरण कार्यों का पूजन
सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट
मनसा मेल न्यूज नेटवर्क
बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा नौ देवी नौ उद्घाटन की मुहिम के तहत बर्रा क्षेत्र के विश्व बैंक स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में टिन शेड चबूतरा तथा सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन पार्षद अखिलेश बाजपेई ने एमएलसी अरुण पाठक एवं जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के द्वारा किया गया इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय अनुराग मिश्र एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा की पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड बनाने की दिशा में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। पार्षद श्री बाजपेई ने कहा नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में टिन शेड चबूतरा तथा सुंदरीकरण कार्य से क्षेत्र के धार्मिक आयोजन बिना किसी दिक्कत के निरंतर आयोजित होते रहेंगे। उनका मकसद वार्ड के सभी पार्कों गलियों सहित सभी स्थानों की समस्याओं का निवारण करना है। जल्द ही व्यापारियों के लिए मार्केट में शौचालय की भी व्यवस्था उनके द्वारा की जाने वाली है। जिसके लिए नगर निगम तथा आलाधिकारियों से वार्ता की जा रही हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री जसविंदर सिंह ,मंडल अध्यक्ष आंनद सिंह परिहार, रामदेव शुक्ल ,शुभम तिवारी ,सुमित अग्निहोत्री, श्री ओम पाठक, रामू दीक्षित ,प्रशांत शुक्ला ,अजय तिवारी ,आशु तिवारी, अनुराग मिश्रा, अशोक चौहान ,पप्पू अग्निहोत्री, लक्ष्मीकांत तिवारी, श्री वाजपेई ,महावीर सेगर, राहुल ,रवि मिश्रा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment