Posts

Showing posts with the label रामनवमी में बवाल

कानपुर:रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बंद कराने पर कानपुर में हंगामा, पुलिस से माफी की मांग

Image
कानपुर। यहां रामनवमी जुलूस से पहले संवेदनशील रावतपुर की मसवानपुर में डीजे बंद कराए जाने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा भी किया और रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए पुलिस से माफी मांगने की शर्त भी रखी।   यहां रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में रामनवमी की तैयारियों के दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर जब्त किए जाने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। जिसके भी रोड में रामलला मंदिर रोड पर सैकड़ों लोग जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सड़क जाम कर दी। जानकारी के मुताबिक, रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह टेंट और लाउड स्पीकर लगाए थे। इस बीच डीसीपी वेस्ट रावतपुर गांव पहुंच डीजे सिस्टम बंद कराने के निर्देश दिए ,जिसपर पुलिस ने करीब 10 साउंड सिस्टम जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा दिए। इस पर पूर्व पार्षद और रामलीला कमेटी के संयोजक रामऔतार प्रजापति ने लाउडस्पीकर न ले जाने का निवेदन किया लेकिन डीसीपी नहीं मानी। वह पहले भी डीसीपी शारदा नगर से आठ और रोशन नगर से छह लाउडस्पीकर जब्त कर चुकी थीं।  इस बीच जब यह खबर हिंदू संगठनों तक पहुंची त...