Posts

Showing posts with the label कोहना पुलिस

Kanpur:नए साल की खुशी के लिए रेस्टोरेंट में लड़कियों के साथ छेड़खानी ,मारपीट , रिपोर्ट दर्ज

Image
सांकेतिक फोटो  सुनील बाजपेई कानपुर। यहां नए साल की खुशियां मनाने के लिए लड़कियों के साथ छेड़खानी और मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।  मामला कोहना थानाक्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट का है ,जहां नए साल की शुरुआत हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ हुई। आरोप है कि यहां कम्पनी बाग चौराहा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में नए साल की खुशी के चक्कर में लड़कियों के साथ न केवल छेड़खानी की गई बल्कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।  घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार कम्पनी बाग चौराहा के पास एक हाईप्रोफाइल रेस्टोरेंट में 31 दिसम्बर की रात लगभग डेढ़ बजे माहौल गर्मा गया। यहां पर किदवई नगर निवासी एक कारोबारी अपनी पत्नी व मित्रों के साथ रेस्टोरेंट गये थे।  उनका आरोप है कि पार्टी के दौरान उनकी पत्नी बाथरूम गई थी। वहीं पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों ने पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। उसके साथ छेड़खानी की। जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो ...

कानपुर में शुद्ध प्लस के मालिक को जान से मारने की धमकी ,रिपोर्ट दर्ज ,जांच शुरू

Image
                  ""भ्रष्टाचार से जंग, लड़े हमारे संग"" 👉- उद्योगपति दीपक खेमका ने कोहना थाने में दर्ज कराई है अज्ञात कालर के खिलाफ एफ आई आर  कानपुर। यहां एक अज्ञात कालर की ओर से पैसे की मांग करते हुए उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  इस बारे में कोहना थाने में दर्ज कराई गई एफ आर के मुताबिक कॉलर ने पान मसाला शुद्ध प्लस के मालिक उद्योगपति दीपक खेमका से कहा है कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दे दो। अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। वहीं इस बारे में पुलिस की ओर से जो जानकारी मिली है ,उसके मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी लगभग मिल गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।  मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के पास सुबह लगभग 11:30 बजे तीसरे नंबर से कॉल आया। इस पर फिर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उन्होंने...