Posts

Showing posts with the label महराजगंज

महराजगंज :नए साल के जश्न के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस का मास्टर प्लान तैयार

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" महराजगंज : नए साल के स्वागत को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए महराजगंज पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जानकारी दी कि शहरभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर प्रमुख चौराहे और संवेदनशील इलाकों में बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी, जबकि हुड़दंग, स्टंटबाजी और तेज रफ्तार गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष टीम तैनात रहेगी। शराब तस्करों और जमानत पर चल रहे अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कानून का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाने की अपील की है। रिपोर्ट - अभिषेक शुक्ला