Posts

Showing posts with the label पान मसाला व्यापारी

इनकम टैक्स के छापों में एसएनके पान मसाला समूह की राजफाश हुई अरबों की अघोषित संपत्तियां, 12 करोड़ कैश बरामद

Image
- देशभर में एस एन के समूह के 47 ठिकानों पर लगातार जारी छापेमारी में अबतक कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अरबों की अघोषित संपत्तियां का हुआ राजफाश ,50 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का अनुमान,मिले जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के भी रिकॉर्ड  कानपुर। कर चोरी करने वाले उद्योगपतियों पर सरकार का शिकंजा लगाता जारी है ,जिसके क्रम में एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े कारोबारियों के देशभर में 47 ठिकानों पर जारी छापेमारी के दौरान अबतक बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है। वहीं समूह के चेयरमैन स्थित स्वरूप नगर आवास से करीब 12 करोड़ रुपए की कैश रिकवरी भी हुई है। वहीं कन्नौज में चल रही छापेमारी के दौरान वहां भी कैश बरामद किया गया है। वहां नोटों को गिनने के लिए मशीन भी लाई गई है। इस बीमारी की अभी दो-तीन दिन और जारी रहने की...

कानपुर में शुद्ध प्लस के मालिक को जान से मारने की धमकी ,रिपोर्ट दर्ज ,जांच शुरू

Image
                  ""भ्रष्टाचार से जंग, लड़े हमारे संग"" 👉- उद्योगपति दीपक खेमका ने कोहना थाने में दर्ज कराई है अज्ञात कालर के खिलाफ एफ आई आर  कानपुर। यहां एक अज्ञात कालर की ओर से पैसे की मांग करते हुए उद्योगपति शुद्ध प्लस के मालिक दीपक खेमका को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  इस बारे में कोहना थाने में दर्ज कराई गई एफ आर के मुताबिक कॉलर ने पान मसाला शुद्ध प्लस के मालिक उद्योगपति दीपक खेमका से कहा है कि अगर व्यापार करना चाहते हो तो रुपए दे दो। अगर रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे। वहीं इस बारे में पुलिस की ओर से जो जानकारी मिली है ,उसके मुताबिक धमकी देने वाले के बारे में जानकारी लगभग मिल गई है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।  मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति शुद्ध प्लस पान मसाला के मालिक दीपक खेमका के पास सुबह लगभग 11:30 बजे तीसरे नंबर से कॉल आया। इस पर फिर धमकी दी गई कि तुमने फोन पर मना करके अच्छा नहीं किया। अब तुम देखोगे कि क्या होता है। इसके बाद उन्होंने...