Posts

Showing posts with the label महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025: स्नान कर रही महिलाओं, लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर बेचने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
Prayagraj...  महाकुंभ के दौरान स्नान कर रही महिलाओं के चुपके से वीडियो बनाकर ऑनलाइन नीलामी करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने इस कांड में प्रयागराज निवासी यूट्यूबर चंद्र प्रकाश उर्फ फूलचंद, महाराष्ट्र लातूर के अशोक तेली और सांगली के राजेंद्र पाटिल को पकड़ा है. जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा था. इतना ही नहीं, आरोपियों ने राजकोट के एक महिला अस्पताल के कैमरे हैक कर गुप्त रूप से वीडियो चुराने की भी साजिश रची थी. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि देशभर के करीब 70 अस्पतालों के कैमरे उनके निशाने पर थे. क्राइम ब्रांच इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं यह गैंग इससे पहले भी ऐसे अपराधों में लिप्त तो नहीं रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं... (मनसा मेल ब्यूरो).

*सोशल मीडिया पर महाकुंभ, प्रयागराज से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले 11 प्रकरणों में कुल 137 विभिन्न अकाउंट के विरुद्ध कार्यवाही*

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा निरन्तर सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से यह प्रकाश में आया है कि विगत लगभग 01 माह से *कतिपय तत्वों द्वारा महाकुम्भ 2025 के खिलाफ भ्रामक नैरेटिव तैयार करने की साजिश करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।* ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित करके उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान दिनांक 21-02-2025 को यह संज्ञान में आया कि *कतिपय सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ प्रयागराज का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि "महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई 10 बच्चे और आदमी मर गए"* । उक्त वीडियो की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पोस्ट में उल्लिखित वीडियो *पाकिस्तान में  नवम्बर 2024 में घटित दुर्घटना का है, जब रायविंड से लाहौर जाने वाली बस एक नाले में गिर गई थी, जिसका खण्डन भी कुम्भ मेला एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से किया गया* है । उक्त वीडियो को अपलोड करके महाकुम्भ जान...

57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल

Image
*मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम संग वैज्ञानिक विमर्श करने वाले पद्मश्री अजय सोनकर ने प्रयोगशाला में साबित कर दिखाया गंगा जल सबसे शुद्ध* *गंगा नदी के जल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को देश के शीर्ष वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में झूठा साबित किया* *अपने सामने गंगा जल लेकर प्रयोगशाला में जांचने की दी खुली चुनौती* *बोले- जिसे हो जरा भी संदेह, मेरे सामने गंगा जल लें और प्रयोगशाला में जांचकर संतुष्ट हो जाएं* *सीप के टिश्यू कल्चर को अंडमान से दो हजार किमी दूर मोती बनाकर दुनिया में तहलका मचाने वाले प्रयागराज के वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा* *मोती उगाने की दुनिया में जापानी वर्चस्व को चुनौती देने वाले वैज्ञानिक ने संगम-अरैल समेत एक दो नहीं बल्कि 05 घाटों से गंगा जल कलेक्ट कर की जांच* *शोध में साबित हो गया कि गंगा जल सबसे शुद्ध, यहां नहाने से नहीं हो सकता कोई नुकसान* *प्रयोगशाला में पूरी तरह हुई पुष्टि, बैक्टीरियोफेज के कारण गंगा जल की अद्भुत स्वच्छता क्षमता हर तरह से बरकरार है* *महाकुम्भनगर:* महाकुम्भ में अब तक 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसके बावजूद गंगा जल की शुद्...

पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

Image
👉कैबिनेट बैठक के बाद त्रिवेणी संगम की पावन धारा में पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे स्नान* 👉श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए बदला बैठक का स्थान* 👉मेला प्राधिकरण के बजाय अरैल के त्रिवेणी संकुल में बुधवार को आयोजित होगी बैठक* 👉2019 कुम्भ में भी सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ लगाई थी संगम में आस्था की डुबकी* महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी। तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था।  * 12 बजे शुरू होगी बैठक * महाकुम्भ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार क...

महाकुम्भ 2025: विदेशी मीडिया ने जानी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की भव्यता

Image
*- 👉नई दिल्ली में विदेशी पत्रकारों को दी गई महाकुम्भ के भव्य आयोजन की जानकारी* *- योगी सरकार दुनिया भर में कर रही महाकुम्भ 2025 का व्यापक प्रचार-प्रसार* *- विदेश मंत्रालय एवं यूपी सरकार द्वारा आयोजित नई दिल्ली में आयोजित हुआ कार्यक्रम* *- 1.5 मिलियन विदेशी पर्यटकों समेत 450 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान*  *- आर्थिक और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा महाकुम्भ*  *- दुनिया में आयोजित होने वाले अन्य धार्मिक आयोजनों से वृहद है महाकुम्भ 2025*  *- जाति, धर्म और सांस्कृतिक विविधता के बीच एकता को बढ़ावा दे रहा महाकुम्भ 2025* *- किन्नर अखाड़ा सहित महाकुम्भ 2025 में 13 अखाड़ों की हो रही भागीदारी* *नई दिल्ली।* (महेंद्र उपाध्याय, मनसा मेल दिल्ली प्रभारी)  प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ 2025 की भव्यता और महत्व को लेकर योगी सरकार देश-विदेश में व्यापक प्रचार अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में सोमवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय “जवाहर लाल नेहरू भवन” में विदेशी मीडिया के समक्ष महाकुम्भ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विशेषताओं को प्रस्तुत क...

एम डी परिवहन निगम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले की तैयारी के संबंध में की समीक्षा

Image
 जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- एम डी परिवहन निगम  लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ माघ मेले मैं अगले स्नान पर्व की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ- 2025 के प्रथम शाही स्नान 14 जनवरी 2025  में आने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले मौनी अमावस्या से पूर्व उनका समाधान करने के निर्देश भी दिए।  प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अस्थाई बस स्टेशनों पर टॉयलेट, पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। व्यवस्था में किसी भी प्रकार के व्यवधान  को एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के माध्यम से शीघ्र ठीक कराएं। अधिकारी मेला ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरते तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जितने भी बसें मेला में लगाई गई हैं,वह सभी बसें क्षेत्रों से भेजना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में अधिकारियों एवं बसों की कमी नहीं होनी चा...

महाकुंभ 2025 : निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में बजा मुस्लिम समुदाय का बैंड,पेश की एकता की मिसाल

Image
                      ""आम जन का,खास अखबार "" प्रयागराज।गंगा की धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है।महाकुंभ में जहां मुस्लिमों के प्रवेश पर संतों द्वारा प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही थी और वह मेले में मुस्लिमों को काम न देने अपील कर रहे हैं वहीं आज निरंजनी अखाड़े ने इस मुद्दे से किनारा करते हुए अपनी पेशवाई छावनी प्रवेश की शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के बैंड बाजे की एंट्री दे दी। पेशवाई में अधिकतर शामिल बैंड पार्टी मुस्लिम समुदाय की हैं।पेशवाई में शामिल आजाद बैंड के मालिक का कहना है कि वो हमेशा से ही निरंजनी अखाड़े की पेशवाई मे काम करते हैं। उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़ा उन्हें हर कुंभ और महाकुंभ में काम देता है। बता दें कि महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय की एंट्री बैन करने और उनको महाकुंभ का कोई काम न देने का मुद्दा बागेश्वर धाम के  पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सहित कई बड़े संतों ने उठाया था।कई अखाड़े के संतों ने भी इसका समर्थन किया था। हालांकि अब निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में ...

महाकुंभ 2025: एनडीआरएफ टीमों ने किया मेगा मॉक अभ्यास

Image
प्रयागराज, 4 जनवरी: महाकुंभ 2025 के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में एनडीआरएफ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के साथ मेगा मॉक अभ्यास में भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रयागराज मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना था। इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सभी विशेष टीमों (फ्लड वॉटर रेस्क्यू, कॉलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदाओं की प्रतिक्रिया टीम) ने श्री मोहसिन शहीदी, उप महानिरीक्षक (प्रचालन) के मार्गदर्शन और श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (नोडल अधिकारी एनडीआरएफ), के दिशा-निर्देशन में भाग लिया। अभ्यास के दौरान महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संभावित आपदा परिदृश्यों का अभ्यास किया गया, जिनमें नदी में डूबने की घटना, भगदड़, पीपा पुल से श्रद्धालुओं का ...

प्रतापगढ़ की खबरें: सरिया लड़ा ट्रक खाई में पलटा,

Image
                      ""आम जन का,खास अखबार "" *प्रतापगढ़।* महेशगंज के सराय स्वामी के पास सरिया लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलटा मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन ने  ट्रैक्टर में दबे लोगों को बाहर निकलवाया । और अपने साधन से कुंडा सीएचसी अस्पताल भेजा।  एक घायल को चिकित्सको ने किया मृत्यु घोषित, दूसरे का चल रहा है इलाज। प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र का मामला। ----------------------------------------------------------- *राजा भइया यूथ ब्रिगेड* के संयोजन और सेवाभाव में, साथ ही *योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट* के *तत्वाधान* में आयोजित *निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर* के *तृतीय चरण (बाबागंज विकास खंड)* का समापन आज *बजरंग महाविद्यालय, कुंडा* में *बाबागंज विधायक माननीय विनोद सरोज जी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुलदीप पटेल जी* की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के दौरान सभी नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के पश्चात दवाएं, चश्मे और गर्म कंबल प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया गया...

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बस

Image
                                महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं। इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।