Posts

Showing posts with the label परिवहन मंत्री

मौनी अमावस्या पर्व पर 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा

Image
  👉7000 बसों के संचालन की पहले से ही थी तैयारी 👉समन्वय, सहयोग एवं संवाद के माध्यम से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारीगण -  दयाशंकर सिंह  लखनऊ । उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने आज योजना भवन, लखनऊ के सभागार कक्ष में आगामी 29 जनवरी एवं 3 फरवरी 2025 को पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्नान के दृष्टिगत परिवहन विभाग की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों एवं देश/प्रदेशवासियों  को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।बैठक में प्रदेश के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी (प्रशासनिक,पुलिस एवं विभागीय) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। परिवहन मंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या सबसे महत्वपूर्ण स्नान है। मौनी अमावस्या के स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने आएंगे। उन्होंने निर्देश दिए की पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया कराई जाएं। परिवहन मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा 1000...

लखनऊ :यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज में लांच हुआ मार्गदर्शी ऐप

Image
 👉यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा - दयाशंकर सिंह  लखनऊ । परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शी ऐप पेश किया है। उन्होंने बताया कि यह डिजिटल कदम सार्वजनिक परिवहन में एक नई क्रांति लाएगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्गदर्शी ऐप से वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।यात्री बस की वर्तमान स्थिति और आगमन का अनुमानित समय ट्रैक कर सकते है। नजदीकी स्टॉप और रूट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।साथ ही दो स्टॉपेज के बीच उपलब्ध सेवाओं और उनके समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्री अपने सुझाव और शिकायत यूपीएसआरटीसी को भेज सकते हैं। यात्रियों के लिए यह सरल और प्रभावी फीडबैक का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। डिजिटल एस०ओ०एस बटन के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में मदद के लिए Dial-112 से सीधा संपर्क किया जा सकता है। बसों में पैनिक बटन ल...

लखनऊ - देवरिया के बीच शहीद एक्सप्रेस बस सेवा शुरू। परिवहन मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Image
                       ""अब हर खबर पढ़े,अपनी भाषा में "" शहीद बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री रवाना करते हुए 👉 शहीद एक्सप्रेस बस सेवा प्रतिदिन लखनऊ से देवरिया तक संचालित होगी लखनऊ: 01 जनवरी, 2025। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा से देवरिया जिले के लिए चलने वाली शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर आज राजाजीपुरम (बुद्धेश्वर चौराहा) पर स्थापित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मूर्ति स्थल से उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से प्रातः 10ः30 बजे रवाना होगी और बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड के लिए संचालित की जायेगी। यह बस बरडीहा 08ः30 बजे पहुंचेगी एवं बरडीहा से प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रूपये और कुल 406 किमी0 की दूरी होगी। भविष्य में आवश्यकतानुसार उक्त बस का संचालन कानपुर से किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा के शु...