Posts

Showing posts with the label शहीद एक्सप्रेस बस सेवा

लखनऊ - देवरिया के बीच शहीद एक्सप्रेस बस सेवा शुरू। परिवहन मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Image
                       ""अब हर खबर पढ़े,अपनी भाषा में "" शहीद बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री रवाना करते हुए 👉 शहीद एक्सप्रेस बस सेवा प्रतिदिन लखनऊ से देवरिया तक संचालित होगी लखनऊ: 01 जनवरी, 2025। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहा से देवरिया जिले के लिए चलने वाली शहीद एक्सप्रेस साधारण बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर आज राजाजीपुरम (बुद्धेश्वर चौराहा) पर स्थापित शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मूर्ति स्थल से उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा प्रतिदिन आलमबाग से प्रातः 10ः30 बजे रवाना होगी और बरडीहा वाया गोरखपुर देवरिया लार रोड के लिए संचालित की जायेगी। यह बस बरडीहा 08ः30 बजे पहुंचेगी एवं बरडीहा से प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से चलकर शाम 04ः30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से बरडीहा का किराया 585 रूपये और कुल 406 किमी0 की दूरी होगी। भविष्य में आवश्यकतानुसार उक्त बस का संचालन कानपुर से किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने शहीद एक्सप्रेस बस सेवा के शु...