Posts

Showing posts with the label पहलगाम हमला

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

Image
सुनील बाजपेई कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों के साथ गोली मारकर असमय मौत के घाट उतारे गये श्री शुभम द्विवेदी के कानपुर के महराजपुर स्थित हाथी गांव के पैतृक आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।  सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैंं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने मां-बहनों के सिन्दूर के साथ बर्बरता की है। उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी।  सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। मुख्य मंत्री ने कहा किपहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब ...

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान : पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को मिट्टी में मिला देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह हमला भारत की आत्म पर हुआ है। सके आरोपी बक्शे नहीं जायेंगे। जल्द ही उनको ऐसा सबक दिया जाएगा कि पूरी दुनिया याद रखेगी, इसकी कल्पना भी इन आतंकियों और उनके आकाओं ने नहीं की होगी।#pahlgaamatteck #highlights2025 #वायरलवीडियोシ #followersreels #treandingreels #facebookreelsviral #trendingreelsvideo #PMNarendraModi #varalpost #fbpost2025シ #JammuKashmirNews #terrorists @highlight Mansa Mail @highlight FOLLOWERS OF GARIB NAWAZ Following Love