Posts

Showing posts with the label प्रेमिका के लिए मां की हत्या

कानपुर में प्रेमिका से शादी का विरोध कर रही मां की चाकू मारकर हत्या : गिरफ्तार

Image
वीडियो शामिल है। सुनील बाजपेई मनसा मेल संवाददाता  कानपुर। प्रेमिका से शादी का विरोध कर रही मां की हत्या उसके ही बेटे ने चाकू मारकर कर दी। मां बेटे के पवित्र संबंधों को दागदार करने वाली यह घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में हुई। घटना के बाद हत्यारे बेटे ने खुद ही फोन करके पुलिस को बुलाया और उसे अपने हवाले कर दिया ।  घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक फतेहपुर की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी प्रमिला सिंह (55) बेटे राजा सिंह (28) के साथ रहती थीं। प्रमिला के पति धर्मेंद्र सिंह की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह करीब 10 दिन पहले सिकाई करने के दौरान गर्म पानी से जल गई थीं। प्रमिला हनुमंत विहार स्थित नारायणपुर में बेटी प्रीतू सिंह के घर 30 मार्च से रह रही थीं। मृतका की बड़ी बेटी प्रीतू ने बताया कि आज सुबह भाई ने मम्मी को फोन किया। बोला- अब तबीयत सही हो गई है, घर आ जाओ। मम्मी बोलीं थीं कि नहीं अभी नहीं आएंगे। डॉक्टर को दिखाना है। इस पर भाई गालियां देने लगा। तो मम्मी ने फोन काट दिया। इसके बाद वह खुद ही घर आ धमका और अपनी मां से प्रेमिका से शादी करने की बात करने लगा जिस पर मां ने कहा कि जिसस...