कानपुर :बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक जनसम्पर्क अभियान आयोजित

""आम जन का,खास अखबार "" सौरभ मिश्रा बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल के द्वारा होटल मन्दाकिनी में मेगा कस्टमर आउटरिच कैम्पेन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है| यह कार्यक्रम कानपुर अंचल के महाप्रबंधक शंकर सेन की गरिमामई उपस्थिति मे तथा आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार अगुवाई में आयोजित हुआ | प्रधान कार्यालय महाप्रबंधक शंकर सेन ने कहा की ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग समाधान प्रदान करने के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में अपनी शाखाओ का विस्तार कर रहा है | अंचल की सभी शाखाएँ ग्राहकों को उत्कृष्ट, व्यवहारिक, न्वोन्मेशी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएँ तत्परता एवं शालीनता से प्रदान करने हेतु वचंबद्ध है | आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार ने कहा की बैंक ऑफ इंडिया के पास 119 साल की बैंकिंग विरासत है तथा समस्त ग्राहकों को बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन बीओआइ ओमनी नीओ मोबाइल बैंकिंग को रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। बैंक अधिकारियों ...