कानपुर में सरकारी जमीन पर बनवा दिया बिल्डर का होटल, चर्चा में 11 करोड़, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

""आम जन का,खास अखबार "" - 👉 मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही करोड़ों की जमीन, चर्चा में प्राचार्य सुनील बाजपेई कानपुर। यहां के जीटी रोड स्थित करोड़ों की जमीन पर बिल्डर का अवैध रूप आलीशान होटल बनवा दिया गया। इसके लिए 11 करोड रुपए खर्च किए जाने के लिए चर्चा है। मामले में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की भी मांग की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह जमीन जीएस वी एम मेडिकल कॉलेज की बताई जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक लाभ के लिए जनहित के खिलाफ भ्रष्टाचार का अक्षम्य अपराध मात्र कुछ के लिए नहीं बल्कि करोड़ों के लाभ में सफलता से जुड़ा है और जब कोई लाभ करोड़ों से जुड़ा होता है तो यह सब किसी एक के बस की बात नहीं होती। और लोग सहयोग भी तभी प्रदान करते हैं ,जब उन्हें इसमें अपना भी बड़ा फायदा होने वाला होता है। कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज की करोड़ों की बताई जाने वाली सरकारी जमीन पर एक प्रभावशाली बिल्डर द्वारा बड़े होटल का निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है ,जिसका केंद्र बिंदु बताए जाते हैं,...