Posts

Showing posts with the label विधानसभा चुनाव 2027

केमिकल के खिलाफ रैली निकाल 27 में किदवई नगर से ताल ठोकने को तैयार नवीन पंडित

Image
सुनील बाजपेई कानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र टिकट के लिए अपनी ताकत दिखाई। पार्षद दल के नेता नवीन पंडित की अगुवाई में यह रैली गोविन्द नगर के रामलीला मैदान से शुरू की गई ,जिसमें सबसे आगे लाउडस्पीकर से केमिकल प्रयोग के खिलाफ संदेश देते हुए वाहन चल रहा था। इसके पीछे हाथो में जन जागरुकता के पोस्टर थामे व नारे लगाते सैकडों दुपहिया वाहन चल रहे थे । इनके पीछे 40-50 कारो का काफिला था। रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यह रैली गोविन्द नगर रामलीला मैदान से चावला मार्केट चौराहा, जूही डिपो, बारादेवी, किदवई नगर चौराहा, गौशाला, दीप टाकीज तिराहा, सचान चौराहा होते हुए बरां के दरोगा आटा चक्की चौराहा पर समाप्त हुई।  यह भी अवगत कराते चलें कि विभिन्न क्षेत्र बदलकर पार्षद का चुनाव लगातार पांचवीं बार जीतने वाले ,1991 में राम जन्मभूमि आन्दोलन ...