कानपुर :सीवर समस्या का हुआ खात्मा। पार्षद का क्षेत्रीय लोगों ने जताया आभार

""आम जन का,खास अखबार "" पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की हो रही प्रशंसा सौरभ मिश्रा बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा क्लीन वार्ड ग्रीन वार्ड मुहिम के तहत बर्रा 2 क्षेत्र के जेड वन में विगत वर्षों से चली आ रही सीवर समस्याओं का खात्मा पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा पूजन कर किया गया। इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय निवासियों ने पार्षद अखिलेश वाजपेई के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम काफी सराहनीय है। उनके द्वारा स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड बनाने की दिशा में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। ...