कानपुर आज जाएंगे मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम , यातायात परिवर्तन

-👉 पीएम आज कानपुर में करेंगे 21 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन सुनील बाजपेई कानपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने देशव्यापी दौरे में आज शुक्रवार को कानपुर पहुंचेंगे। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात भी बड़े पैमाने पर परिवर्तित किया गया है। पीएम मोदी के शहर आगमन पर आज 30 मई को तड़के 4 से रात 8 बजे तक विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पूर्व में जारी किए गए सभी वाहन पास निरस्त रहेंगे। यातायात विभाग ने अपील की है कि कार्यक्रम के दिन शहर में वीआईपी रोड और जीटी रोड से गुजरने के बजाए वैकल्पिक मार्गों से गुजरें। आज कानपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 21 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह मोदी इस दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं। अपने इस एक दिवसीय दौरे में वह यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। वह 2,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल प...