कानपुर :साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी युगल ने वैसा करके भी दिखाया,जहर खाने से मौत

                        ""आम जन का,खास अखबार ""


- 👉परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने 5 साल पहले किया था प्रेम विवाह

कानपुरI साथ जीने मरने की कसम खाकर परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह
करने वाले नव दम्पति ने वैसा करके भी दिखा दिया। आज सोमवार को दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दोनों में 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था। 
यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव की है। जहां रह रहे आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी सलोनी सचान और अलकेश सचान ने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद पनकी के पतरसा में दोनों किराए के मकान में परिवार से अलग रहते थे।
  जहर खाने की इस घटना के पहले दोनों की जमीन काफी देर तक तड़पते रहे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को जानकारी दी। एम्बुलेंस से दोनों को हैलट में एडमिट कराया ,जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस ने परिवार वालों को दी। उनके मुताबिक दोनों ने 5 साल पहले परिवार से झगड़कर शादी की थी। फिलहाल पुलिस दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की वजह का भी पता लग रही है ।
सुनील बाजपेई -मनसा मेल संवाददाता


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर में जूता कारखाने में आग से कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों की जलकर मौत

कानपुर : महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट में सपा विधायक के देवर को भेजा जेल

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान : पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को मिट्टी में मिला देंगे

पत्नी सुख के चक्कर में कानपुर में लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ रिटायर्ड सीओडी कर्मी