कानपुर :शिव सेवक समिति ने श्री अमरनाथ यात्रा में भेजी खाद्य सामग्री

""आम जन का,खास अखबार "" 👉कैबिनेट मंत्री ने झंडी दिखाकर ट्रक किया रवाना। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू सौरभ मिश्रा शिव सेवक समिति के द्वारा पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के लिए दिल्ली से खाद्य सामग्री भरा ट्रक दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा तथा समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिवसेवक समिति निरंतर श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों के लिए निरंतर कार्य कर रही है यात्रा में समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से लंगर व निशुल्क ई रिक्शा सेवा दी जा रही हैं समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। देश की सबसे बड़ी तथा पवित्र यात्रा पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने आमंत्रित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों समेत नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर श्री अमरनाथ की यात्रा करें आपकी आवश्यकता को शिव...