कानपुर :शिव सेवक समिति ने श्री अमरनाथ यात्रा में भेजी खाद्य सामग्री

                     ""आम जन का,खास अखबार ""



👉कैबिनेट मंत्री ने झंडी दिखाकर ट्रक किया रवाना। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू 

सौरभ मिश्रा
शिव सेवक समिति के द्वारा पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के लिए दिल्ली से खाद्य सामग्री भरा ट्रक दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा तथा समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिवसेवक समिति निरंतर श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों के लिए निरंतर कार्य कर रही है यात्रा में समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से लंगर व निशुल्क ई रिक्शा सेवा दी जा रही हैं समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। 

देश की सबसे बड़ी तथा पवित्र यात्रा पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने आमंत्रित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों समेत नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर श्री अमरनाथ की यात्रा करें आपकी आवश्यकता को शिव सेवक समिति बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से निरंतर पूर्ण करेगी। इस दौरान पदाधिकारियों ने भूखे को अन्न प्यासे को पानी देते हैं बाबा अमरनाथ बर्फानी तथा हर हर महादेव बम बम भोले के जोरदार नारे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल संजय गौतम सनी चौहान जगन ललित आलोक कुमार अनिल चतुर्वेदी स्रोत गुप्ता आनंद शर्मा श्याम जी तिवारी अमित वर्मा परशुराम शुक्ल प्रमोद त्रिपाठी पार्षद योगेंद्र शर्मा अनुज यादव मनोज जायसवाल रवि यादव रितेश गुप्ता सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
मनसा मेल न्यूज नेटवर्क 


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग