उन्नाव समाचार :कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है - अमित मिश्रा

उन्नाव । सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा 5 बेटियों सपना निवासी राम नगर- उन्नाव, अंजली निवासी करोवन-उन्नाव, पल्लवी निवासी करोवन-उन्नाव, सुलेखा निवासी पंडित खेड़ा-उन्नाव, मोनी निवासी चिलौला-उन्नाव का विवाह समारोह किया जा रहा है। इस शुभ विवाह के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की टीम ने 5 बेटियों को उपहार भेंट किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि हमने घर की घर के उपयोग में आने वाले बर्तन भेंट किया है साथ ही सभी पदाधिकारियों ने कुछ ना कुछ गोपनीय उपहार दिया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से अध्यक्ष अमित मिश्रा, महामंत्री विशाल गुप्ता ,कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता,उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव ,मंत्री अनुज दीक्षित,मंत्री आशुतोष बाजपेई ,मंत्री अंकित सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। .............................................................. जन आरोग्य मंदिर का हुआ निरीक्षण पुरवा : क्षेत्र के त्रिपुरारपुर व महरामऊ स्थित जन आरोग्य मंदिर का शनिवार को सीएचसी अधीक्षक दिनेश कुमार ने निरीक्षण किया। अधीक्षक को निरीक्षण क...