Posts

Showing posts with the label उन्नाव समाचार

उन्नाव समाचार :कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है - अमित मिश्रा

Image
उन्नाव ।  सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा 5 बेटियों सपना निवासी राम नगर- उन्नाव, अंजली निवासी करोवन-उन्नाव, पल्लवी निवासी करोवन-उन्नाव, सुलेखा निवासी पंडित खेड़ा-उन्नाव, मोनी निवासी चिलौला-उन्नाव का विवाह समारोह किया जा रहा है। इस शुभ विवाह के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की टीम ने 5 बेटियों को उपहार भेंट किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि हमने घर की घर के उपयोग में आने वाले बर्तन भेंट किया है साथ ही सभी पदाधिकारियों ने कुछ ना कुछ गोपनीय उपहार दिया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से अध्यक्ष अमित मिश्रा, महामंत्री विशाल गुप्ता ,कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता  उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता,उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव ,मंत्री अनुज दीक्षित,मंत्री आशुतोष बाजपेई ,मंत्री अंकित सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। .............................................................. जन आरोग्य मंदिर का हुआ निरीक्षण पुरवा : क्षेत्र के त्रिपुरारपुर व महरामऊ स्थित जन आरोग्य मंदिर का शनिवार को सीएचसी अधीक्षक दिनेश कुमार ने निरीक्षण किया। अधीक्षक को निरीक्षण क...

धूमधाम से सरकार पीराशाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह पर गागर व चादर पोशी कर एक दिवसीय सालाना उर्स पाक के मौके पर कव्वाली प्रोग्राम का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Image
                               राकेश तिवारी       पुरवा (उन्नाव)।नगर स्थित पीराशाह सरकार की मजार पर सालाना उर्स मनाया गया साथ ही सरकार के आस्ताने पर मेला प्रबंधक अकील अहमद व प्रतिनिधि वसीम अहमद, आदिल खान, एवं शाही पेश इमाम मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती, मौलाना शरीफ बरकाती, कारी नसरुद्दीन, ने हुजूर पीराशाह की बारगाह में गागर व चादर पेश किया। जिसके बाद कव्वाली का सिलसिला जारी हुआ जिसमें कव्वाल जाफर नियाजी लखनऊ व कव्वाल फ़राज़ नियाजी बरेली ने अपने कलामो से महफ़िल सजा दी। और आए हुए जायरीनों ने रात भर लुप्त लिया।  वहीं सरकार के आस्ताने पर रात भर लोगों द्वारा जियारत का सिलसिला जारी रहा। जवाबी कव्वाली में कव्वाल जाफर नियाजी लखनऊ ने कलाम पेश किया कि ताज दारे हरम निगाहें करम हम गरीबों के दिन भी सवर जायेंगे। कव्वाल फ़राज़ नियाजी बरेली ने कलाम पेश किया कि पीराशाह की शादी है हर वली बराती है। जिसपर जायरीनों ने खूब झूमे। साथ ही लोगों ने मेला में खरीदारी कर झूला का का आनंद लिया। वहीं सुरक्षा की दृ...

महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी

Image
 - * पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार*   *मौरावां, उन्नाव* । थाना मौरावां क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को न सिर्फ शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पहले स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तथा पुलिस अधीक्षक से आईजीआरएस के माध्यम से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार 14 मार्च 2025 को रास्ते के विवाद को लेकर गांव की ही पूजा पत्नी सुशील कुमार ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने 15 मार्च को गुलरिहा चौकी में दर्ज कराई। लेकिन शिकायत के बाद आरोपी पक्ष ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।रात 11:30 बजे सुशील कुमार ने पीड़िता के पति को फोन कर तहरीर वापस लेने का दबाव डाला। जब पीड़िता ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया, तो रात करीब 12 बजे आरोपी दीपक निवासी पहु और रिंकू निवासी पुरवा उसके घर में घुस आए पीड़िता के साथ अभद्रता  करने लगे। आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं और जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। इ...

उन्नाव : सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Image
पाटन, उन्नाव | जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राजकुमार बाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इस हत्या को लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन के नेतृत्व में तहसील बीघापुर में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।ज्ञापन में हत्या की उच्च स्तरीय जांच, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी, और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई। पत्रकारों का कहना था कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो भविष्य में पत्रकारों पर हमले और बढ़ सकते हैं।पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर सरकारें बिल्कुल गंभीर नही...

उन्नाव: पुरवा में मार्ग दुर्घटना में 2 घायल, हालत गंभीर

Image
                            ""आम जन का,खास अखबार ""  उन्नाव:पुरवा साले के लिए लड़की देखकर वापस आ रहे हैं युवक की बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे  राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सी एच् सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला रिफर कर दिया ।  मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पूर्वी खेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र शिव शंकर की ससुराल पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव त्रिपुरारपुर में है जहां वह अपने साले अरुण के लिए लड़की देखने के लिए गया था लड़की देखने के बाद शाम  चार बजे वह बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था तभी पुरवा थाना के  गांव चंदीगरी के नजदीक सड़क पर अन्ना मवेशी से उसकी बाइक टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस के माध्यम से पूर्व सी एच्  सी भिजवाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया इसी तरह कोतवाली क्षेत्र गांव बसनोहा निवासी राकेश पुत्र रामपाल मोटरसाइकिल से पुरवा  आ रहा थ...

उन्नाव के संपादक एवं रायबरेली के पत्रकार पर प्रभारी निरीक्षक यातायात ने दर्ज कराया मुकदमा

Image
👉 प्रभारी निरीक्षक ने विज्ञापन न देने पर छवि को धूमिल करने का लगाया आरोप उन्नाव ।उन्नाव के दैनिक समाचार पर उन्नाव ज्वाला के संपादक रामचंद्र एवं समाचार पत्र के रायबरेली संवाददाता  अनंत राय पर विज्ञापन न  देने के कारण असत्य एवं निराधार खबर छाप कर छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने  थाना डलमऊ, जनपद रायबरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गत दिनों महाकुंभ के कारण हर जगह जाम की स्थिति बनी हुई थी, रायबरेली में यही स्थिति बनी थी जिसको मैने अपने पूर्व के अनुभवों एवं कड़ी मेहनत से सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को बनाए रखा उसके बावजूद  उन्नाव जनपद के पुरवा के उन्नाव ज्वाला अखबार के संपादक  रामचंद्र एवं उनके रायबरेली के पत्रकार अनंत राय ने अपने ट्वीटर अकाउंट AnantRai @ask.LLB AnnantRai से मेरी छवि एवं प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह लगते हुए अनुभवहीन किरदार बनाकर असत्य खबर का प्रकाशन किया। जिससे मेरी ख्याति को देश पहुंची है। प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए अपने तहरीर में लिखा क...

पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक संपन्न, पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

Image
पुरवा उन्नाव में आयोजित पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की मीटिंग में एकत्र पत्रकार पुरवा,उन्नाव। पत्रकार जनकल्याण एसोसिएशन की प्रथम मासिक बैठक 9 फरवरी 2025, रविवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र (कार्ड) वितरित किए गए और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की आगामी योजनाओं, पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और स्वतंत्र पत्रकारिता को लेकर चर्चा की गई।संगठन संयोजक विजय वर्मा ने कहा-पत्रकारिता लोकतंत्र की आधारशिला है। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए हमें एकजुट रहना होगा। संगठन का उद्देश्य सिर्फ सम्मान देना नहीं बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना है।मुख्य संरक्षक यतींद्र नाथ मिश्रा ने कहा- आज के दौर में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारा संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगा और उनके संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनकर ने अपने संबोधन में कहा-हमारा संगठन पत्रकारों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ खड़ा रहेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करवाने के लिए हम स...

उन्नाव : संपूर्ण समाधान दिवस में 162 शिकायतों में 7 का मौके पर हुआ निस्तारण

Image
उन्नाव (सू0वि0) ।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील पुरवा, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं।       संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुरवा, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 88, पुलिस विभाग की 24, विकास विभाग की 17, विद्युत विभाग की 12 सहित अन्य विभागों की 21 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 162 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण दुर्घटना योजना एवं दैवीय अपदा के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं फल देकर आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।      इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सु...

उन्नाव में कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से फौजी की पत्नी व दो बच्चों की दम घुटने से मौत

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार "" *उन्नाव*। बांगरमऊ कोतवाली के कटरा मोहल्ले में रहने वाली फौजी की पत्नी व उसके दो बच्चों की रविवार रात कमरे में जल रही अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब फौजी ने फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं मिला। भाई ने पहुंच कर दरवाजा तोड़ा तो कमरे का दृश्य देख होश उड़ गए। भाई ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में रहने वाले सूबेदार आलोक सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी नीतू और दो बच्चों की मौत हो गई। आलोक फौज में बाहर तैनात है। मृतका नीतू सिंह अपने सात वर्षीय बेटे वैभव और चार वर्षीय बेटी वैष्णवी के साथ रहती थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब सूबेदार आलोक सिंह ने अपनी पत्नी को कई बार फोन किया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।  चिंतित होकर उन्होंने फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के मुन्नीखेड़ा गांव निवासी अपने परिजन को सूचित किया। मौके पर पहुंचे उनके छोटे भाई पंकज को घर ...

उन्नाव : बसपा जिला यूनिट उन्नाव द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वाँ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
उन्नाव। बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट उन्नाव द्वारा बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीया बहन कुमारी मायावती जी का 69 वां जन्मोत्सव समारोह डॉ अंबेडकर पार्क निकट एसपी ऑफिस उन्नाव में बड़े धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव समारोह में पूरे जिले के कोने-कोने से बीएसपी के हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए।  समारोह में  जिला अध्यक्ष श्री दिनेश गौतम, श्री मूलचंद लोधी, श्री रईस बेग, सुदामा पासी, डॉ बी पी आनंद, जय नारायण गौतम, डॉ वीरेंद्र गौतम आलोक जायसवाल मंगल बौद्ध, राकेश रावत, मिर्जा फैसल बेग, राम प्यार उर्फ पिंटू, टीकाराम , श्याम बिहारी, श्री रामखेलावन जी, संतोष कपूर ,रमेश भारती जी, भारत कुरील, फूल सिंह रावत, पूजा गौतम, बामसेफ संयोजक श्री रामनरेश गौतम जी, बी.वी.एफ संयोजक नरेश भारती, विधानसभा क्षेत्र पुरवा से पंचम लाल रावत, केवल शंकर लोधी, टिंकू गौतम, सुरेश सविता, सुरेश गौतम, छोटेलाल बाबूजी, राजकुमार गौतम, मिथिलेश गौतम, नोखेलाल रावत, चंद्र कुमार गौतम पत्रकार, सरवन आजाद, विधानसभा सचिव सखावत खान, विधानसभा प्रभारी विजयपाल गौतम एडवोकेट इत्यादि पदाध...