महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी
- *पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार*
*मौरावां, उन्नाव* । थाना मौरावां क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को न सिर्फ शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पहले स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तथा पुलिस अधीक्षक से आईजीआरएस के माध्यम से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पीड़िता के अनुसार 14 मार्च 2025 को रास्ते के विवाद को लेकर गांव की ही पूजा पत्नी सुशील कुमार ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने 15 मार्च को गुलरिहा चौकी में दर्ज कराई। लेकिन शिकायत के बाद आरोपी पक्ष ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।रात 11:30 बजे सुशील कुमार ने पीड़िता के पति को फोन कर तहरीर वापस लेने का दबाव डाला। जब पीड़िता ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया, तो रात करीब 12 बजे आरोपी दीपक निवासी पहु और रिंकू निवासी पुरवा उसके घर में घुस आए पीड़िता के साथ अभद्रता करने लगे।
आरोपियों ने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं और जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद भी वे नहीं रुके और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है। वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान है और लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। उसने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
राकेश तिवारी(मनसा मेल संवाददाता)
Comments
Post a Comment