महराजगंज :नए साल के जश्न के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस का मास्टर प्लान तैयार

                          ""आम जन का,खास अखबार ""

महराजगंज : नए साल के स्वागत को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए महराजगंज पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जानकारी दी कि शहरभर में ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर प्रमुख चौराहे और संवेदनशील इलाकों में बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी, जबकि हुड़दंग, स्टंटबाजी और तेज रफ्तार गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष टीम तैनात रहेगी। शराब तस्करों और जमानत पर चल रहे अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से कानून का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाने की अपील की है।
रिपोर्ट - अभिषेक शुक्ला


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग