मृतका की फाइल फोटो सुनील बाजपेई कानपुर। मां बेटे जैसे पवित्र संबंधों को कलंकित करने वाली घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें सबसे बड़ी चिंता का विषय है यह कि विशोर में बढ़ चुकी इतनी हिंसक प्रवृत्ति जिसके चलते हुए अपनी जन्मदायनी मां को भी मौत के घाट उतार देते हैं। रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई इसी तरह की एक घटना में मां की हत्या करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश बेड के अंदर भर दी। यहां इसका पता तब चला जब इस वारदात के कुछ घंटे बाद जब छोटा बेटा स्कूल से आया, तो पूछा कि मां कहां है? इस पर बड़ा भाई कुछ नहीं बोला। वह काफी देर तक मां को ढूंढता रहा। इसके बाद जब छोटा बेटा मां के कमरे में गया, तो वो उसे बेड के बाहर दुपट्टा फंसा देखा। इस पर उसने बेड खोला, तो अंदर मां बेहोश पड़ी थीं। इसके बाद छोटे बेटे ने मामा और पुलिस को इस बारे में बताया। इसबीच जब पुलिस पहुंची, तो मां की सांसें चल रही थीं। पुलिस मां को अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने वाला आ...
Comments
Post a Comment