भाजपा पार्षद ने एमएलसी के संग किया टीन शेड तथा सुंदरीकरण कार्यों का पूजन

सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट मनसा मेल न्यूज नेटवर्क एमएलसी ने की पार्षद के नौ देवी नौ उद्घाटन मुहिम की सराहना बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा नौ देवी नौ उद्घाटन की मुहिम के तहत बर्रा क्षेत्र के विश्व बैंक स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में टिन शेड चबूतरा तथा सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन पार्षद अखिलेश बाजपेई ने एमएलसी अरुण पाठक एवं जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के द्वारा किया गया इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय अनुराग मिश्र एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा की पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ वार्...