Posts

Showing posts with the label जगन्नाथ रथयात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कानपुर में फिर बवाल , बोतल , मजीरा और झुनझुना मारे : 10 घायल

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। यहां रथ यात्रा निकालने के दौरान यहां फिर बवाल हो गया । इस दौरान लोगों ने  रथयात्रा में निकलती हुई झांकियां और नृत्य कर रहे लोगों पर पानी की बोतल, मंजीरा, झुनझुना चला कर मारे। जिसमें 10 लोग घायल हो गए।  इस घटना के दौरान पुलिस और विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोगों को समझा कर अलग कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कुछ ही देर में फिर से रथ यात्रा निकालना शुरू हो गई। मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं।  घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उस समय जनरलगंज इलाके से रथ यात्रा में झांकियां निकल रही थीं। इस दौरान श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के युवक वहां पहुंचे। तभी अचानक कुछ लोग मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग पानी की बोतल, कोलड्रिंक की बोतल, बर्फ उन पर फेंककर मारने लगे। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त यात्रा में छोटे बच्चे और महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थीं ।  घटना की जानकारी देते हुए श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा निकल रही थी। तभी कुछ लोगों ने अचानक कोल्डड्रिंक की बोतल फेंककर ...

जगन्नाथ स्वामी की यात्रा के रथ को प्रदेश अध्यक्ष ने खींचा।

Image
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा शुक्रवार को प्रदेश के सभी शहरों में भव्यता से निकाली गई।  सौरभ मिश्रा कानपुर नगर के किदवई नगर से जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने रथ को कई किलोमीटर तक खींचा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा कि नाथों के नाथ जगन्नाथ  अपने देवोपम अष्टकोणीय दिव्य रथ पर सपरिवार सवार होकर नगर भ्रमण को निकले है। रथयात्रा का देखने एवं रथ को खींचने बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु  अपलक उनकी मनोहारी छवि का दर्शन पाकर कृतकृत्य हो रहे थे। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि आज कानपुर नगर से निकली रथ यात्रा को देख उन्हें पुरी में होने का अहसास कराया है। सैकड़ों भक्तों के संग प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा को जटिल रूप से सजाए गए लकड़ी के रथों पर ले जाया गया। सभी स्थान पर बड़ी संख्या में भक्तों ने रथ खींचा और लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर भगवान को निहार रहे थे। मनोज ...

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर I आज यहां शुक्रवार को जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हंगामा हो गया। इस बीच पुलिस और पनकी हनुमान मंदिर के महंत के बीच जमकर विवाद भी हुआ। जिसके बाद सैकड़ों समर्थक बहुत सारी नाका के इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर नयागंज पीपल वाली कोठी पर धरने पर बैठ गए, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी शामिल हुए।  रथ यात्रा के दौरान माहौल तब गरमा गया जब लाउडस्पीकर लगाने की बात आई ,जिस पर पुलिस प्रशासन का कहना था कि रथयात्रा में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर समर्थकों को समझाने पहुंचे। यहां सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक रथयात्रा निकलने से पहले पुलिस अधिकारी मंदिर के महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास के पास पहुंचे और बैंड में दो स्पीकर लगाने को कहा। जिसका उन्होंने विरोध किया। महंत का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। इस बीच वहां पर के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता भी पहुं...