जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कानपुर में फिर बवाल , बोतल , मजीरा और झुनझुना मारे : 10 घायल
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां रथ यात्रा निकालने के दौरान यहां फिर बवाल हो गया । इस दौरान लोगों ने रथयात्रा में निकलती हुई झांकियां और नृत्य कर रहे लोगों पर पानी की बोतल, मंजीरा, झुनझुना चला कर मारे। जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
इस घटना के दौरान पुलिस और विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोगों को समझा कर अलग कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कुछ ही देर में फिर से रथ यात्रा निकालना शुरू हो गई। मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उस समय जनरलगंज इलाके से रथ यात्रा में झांकियां निकल रही थीं। इस दौरान श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के युवक वहां पहुंचे। तभी अचानक कुछ लोग मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग पानी की बोतल, कोलड्रिंक की बोतल, बर्फ उन पर फेंककर मारने लगे। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त यात्रा में छोटे बच्चे और महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थीं ।
घटना की जानकारी देते हुए श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा निकल रही थी। तभी कुछ लोगों ने अचानक कोल्डड्रिंक की बोतल फेंककर मारने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को भी झगड़ा करने की कोशिश की गई थी। शनिवार रात को कुछ लोगों ने प्रयास किया कि यात्रा उनके चौराहे से ना निकल सके। इसलिए ऐसा किया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मनसा मेल संवाददाता
Comments
Post a Comment