जगन्नाथ स्वामी की यात्रा के रथ को प्रदेश अध्यक्ष ने खींचा।
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा शुक्रवार को प्रदेश के सभी शहरों में भव्यता से निकाली गई।
सौरभ मिश्रा
कानपुर नगर के किदवई नगर से जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने रथ को कई किलोमीटर तक खींचा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा कि नाथों के नाथ जगन्नाथ अपने देवोपम अष्टकोणीय दिव्य रथ पर सपरिवार सवार होकर नगर भ्रमण को निकले है। रथयात्रा का देखने एवं रथ को खींचने बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु
अपलक उनकी मनोहारी छवि का दर्शन पाकर कृतकृत्य हो रहे थे। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि आज कानपुर नगर से निकली रथ यात्रा को देख उन्हें पुरी में होने का अहसास कराया है। सैकड़ों भक्तों के संग प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा को जटिल रूप से सजाए गए लकड़ी के रथों पर ले जाया गया। सभी स्थान पर बड़ी संख्या में भक्तों ने रथ खींचा और लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर भगवान को निहार रहे थे। मनोज भदौरिया के मुताबिक रथ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि यह एकता, प्रेम और सद्भाव का भी प्रतीक है। यह पर्व पूरे देश में सभी भक्तों के लिए अपार खुशी लेकर आता है। इस दौरान काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
मनसा मेल न्यूज नेटवर्क
Comments
Post a Comment