आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार


मृतका की फाइल फोटो

सुनील बाजपेई
कानपुर। मां बेटे जैसे पवित्र संबंधों को कलंकित करने वाली घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें सबसे बड़ी चिंता का विषय है यह कि विशोर में बढ़ चुकी इतनी हिंसक प्रवृत्ति जिसके चलते हुए अपनी जन्मदायनी मां को भी मौत के घाट उतार देते हैं। 
रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई इसी तरह की एक घटना में मां की हत्या करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश बेड के अंदर भर दी।
यहां इसका पता तब चला जब इस वारदात के कुछ घंटे बाद जब छोटा बेटा स्कूल से आया, तो पूछा कि मां कहां है? इस पर बड़ा भाई कुछ नहीं बोला। वह काफी देर तक मां को ढूंढता रहा।
इसके बाद जब छोटा बेटा मां के कमरे में गया, तो वो उसे बेड के बाहर दुपट्टा फंसा देखा। इस पर उसने बेड खोला, तो अंदर मां बेहोश पड़ी थीं। इसके बाद छोटे बेटे ने मामा और पुलिस को इस बारे में बताया। इसबीच जब पुलिस पहुंची, तो मां की सांसें चल रही थीं। पुलिस मां को अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी बड़ा बेटा 12वीं का स्टूडेंट है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक मार्केटिंग का काम करनेवाल रावतपुर निवासी सुभाष सचान काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी उर्मिला सचान, दो बेटे थे। उनके 12वीं कक्षा के बड़े बेटे का नाम सत्यम सचान है। जबकि छोटा बेटा अमन सचान 11वीं में पढ़ता है। दोनों आर्मापुर के केंद्रीय विद्यालय-2 में पढ़ते हैं। 
मौके पर पहुंची पुलिस को छोटे बेटे ने बताया कि मां ने बड़े भइया से कहा कि वो बर्तन साफ कर दे। इस पर भाई का मां से झगड़ा हो गया। उसने मां का उसके ही दुपट्टे से गला कस दिया। इसके बाद मां को बेड में भर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।
मनसा मेल संवाददाता 


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग