अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग
सौरभ मिश्रा
नारायना नर्सिंग कॉलेज कानपूर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
योग सत्र का संचालन फिजिकल एजुकेशन वूमेन सेल्फ डिफेन्स उत्तर प्रदेश सचिव विनय गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिसमें वॉर्म-अप व्यायाम सूर्य नमस्कार, विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम शामिल थे। इसका उद्देश्य मानसिक और शारीरिक स्वास्य को बढ़ावा देना रहा।इस अवसर पर नारायणा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव अमित नारायण, प्रबंधक उदित नारायण, तथा नारायना नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. जयश्री अजिथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में योग को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन योग के नियमित अभ्यास और इसके प्रचार-प्रसार हेतु शपथ के साथ किया गया। यह आयोजन संस्था की समग्र शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Comments
Post a Comment