कानपुर : अमेठी के युवक की कानपुर में हत्या ,रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस



कानपुर। यहां जिले में युवाओं की हत्याओं का सिलसिला जारी है ,जिसके क्रम में अमेठी के युवक की भी हत्या कर दी है। उसकी लाश 
रेलबाजार के सुजातगंज रेलवे ट्रैक से बरामद की गई है ,जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर ली है।
पर अमेठी के एक युवक का शव पड़ा मिला।
इस बीच जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मौत से पहले युवक के खाते से 2 बार में ट्रांजैक्शन हुआ। युवक की जेब में सेक्सवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान मिला है। 
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले जोगिन्दर यादव (22) लखनऊ की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे। इसके साथ ही वहीं पर कमरा किराए पर लेकर रहते थे। कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने घर दुर्गापुर गए हुए थे। इसके बाद अमेठी से लखनऊ नौकरी पर जाने की बात कहकर निकले थे।
रेलबाजार पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मृतक युवक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि जोगिंदर की मौत के पहले 8 जनवरी की रात को 10 हजार और 9 जनवरी की रात को 22 हजार रुपए उसके खाते से निकाले गये। खाते में उनका नंबर होने के चलते मैसेज आया तो उन्होंने संदेह होने पर जोगिन्दर को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके चलते परिवार के लोग तलाश में ही जुटे थे। तभी रेलबाजार थाने की पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी। 
पुलिस को जांच के दौरान जोगिन्दर की जेब से सेक्सवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान मिला है। आरोप है कि हत्यारों ने पूरे मामले को घुमाने के लिए इस तरह की हरकत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है उसका दावा है की घटना को खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
सुनील बाजपेई (मनसा मेल संवाददाता)


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर में जूता कारखाने में आग से कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों की जलकर मौत

कानपुर : महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट में सपा विधायक के देवर को भेजा जेल

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान : पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को मिट्टी में मिला देंगे

पत्नी सुख के चक्कर में कानपुर में लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ रिटायर्ड सीओडी कर्मी