Kanpur:मकर संक्रांति पर कानपुर में लाखों ने लगाई गंगा में डुबकी

                            ""आम जन का,खास अखबार ""

कानपुर। यहां मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाने के साथ ही लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर के  बिठूर, अटल, परमट, सरसैया, मैस्कर, सिद्धनाथ, शुक्लागंज समेत सभी 14 घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे्। इसके लिए घाटों पर श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के साथ ही उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये थे।


आज मकर संक्रांति के पर्व के लिए अटल घाट से सरसैया घाट के बीच जल पुलिस के जवान के साथ ही 10 गोताखोरों तैनाती रहे। बैरीकेडिंग के साथ ही सरसैया घाट पर गंगा तट तक पहुंचाने के लिये 5 वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किये गये थे। साथ ही स्नान को लेकर अटल, परमट और सरसैया घाट पर विशेष तैयारी की गई थी। यहां घाटों को सजाया गया था। बल्लियां लगाकर झालर लगाई गईं थीं। सरैसाया घाट पर विशेष गंगा आरती के लिये स्थल भी बनाया गया था। 
मकर संक्रांति के इस मौके यहां भजनों और आरती की रसधार भी बहती नजर आई। श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने के लिये 23 आस्थायी चेजिंग रूम और पूजा कराने के लिए 25 से 30 कुटिया भी बनाई गईं थीं। साथ ही कुंड भी तैयार किया गया था। इस मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये पुलिस बल के साथ ही 4 कंपनी पीएसी भी तैनात रही।
 रिपोर्ट - सुनील बाजपेई(मनसा मेल संवाददाता)


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर में जूता कारखाने में आग से कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों की जलकर मौत

कानपुर : महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट में सपा विधायक के देवर को भेजा जेल

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान : पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं को मिट्टी में मिला देंगे

पत्नी सुख के चक्कर में कानपुर में लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ रिटायर्ड सीओडी कर्मी