Posts

Showing posts with the label कानपुर समाचार

कानपुर में जूता कारखाने में आग से कारोबारी की पत्नी और तीन बेटियों की जलकर मौत

Image
सुनील बाजपेई   कानपुर। चमनगंज थानाक्षेत्र के घनी आबादी वाले प्रेमनगर इलाके में 6 मंजिला मंजिल में स्थित जूता बनाने के कारखाने में आग लगने से कारोबारी की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की जलकर मौत हो गई फायर ब्रिगेड को इस आग पर काबू पाने के लिए सोमवार की सुबह तड़के तक भारी मसक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पुलिस प्रशासन की वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है जिसकी जांच के भी आदेश दिए गए हैं।  प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत है। इसमें दानिश और उसके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है। भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है। इसके ऊपर गोदाम है। इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे। यहीं पर देर रात आग लग गई। जिसकी ऊंची-ऊंची लपटें देख अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल की 35 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं। जिसके बाद रात करीब तीन बजे दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। ( मनसा मेल संवाददाता )

कानपुर : महिला सफाई कर्मी के साथ मारपीट में सपा विधायक के देवर को भेजा जेल

Image
सुनील बाजपेई कानपुर। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करना समाजवादी पार्टी की सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी के देवर को बहुत महंगा पड़ा। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया।  रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला कर्मचारी का आरोप है कि विधायक के देवर ने उसे गिराकर पीटा। उसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद धक्का मारकर भगा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में पीड़िता कर्मचारी विधायक के घर के सामने कचरा उठा रही थी। इसी बीच विधायक का देवर आया और महिला को पीटने लगा।  दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक कैंट के लाल कुर्ती तोपखाना निवासी रूपरानी नगर निगम में महिला सफाईकर्मी हैं। वह जाजमऊ केडीए बाजार की बीट पर तैनात हैं। घटना के समय वह डिफेन्स कॉलोनी में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर के बाद कूड़ा उठा रही थीं। तभी सपा विधायक नसीम सोलंकी का देवर इमरान सोलंकी उर्फ बबलू सोलंकी वहां पहुंचा। महिला के अनुसार इमरान आते ही गाली देने लगे। जब उसने कहा कि भइया गाली मत दीजिए। तब इमरान ने कहा कि जबान लड़ाती हो। इतना कहते हुए गाली-गलौज करते हुए मा...

वक्फ कानून के विरोध में आज रात 15 मिनट ब्लैक आउट करेंगे कानपुर के मुसलमान

Image
सुनील बाजपेई   कानपुर। आज बुधवार को यहां लाखों की संख्या वाले मुसलमान रात 9:00 बजे से 15 मिनट तक के लिए बिजली बंद रखकर वक्फ कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।  15 मिनट के लिए विद्युत उपयोग बंद रखने का निर्णय वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीअत उलमा हिंद, जमाअत इस्लामी, जमीअत अहले हदीस के आह्वान पर लिया गया है।   मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में लिए गए इस निर्णय के मुताबिक आज बुधवार रात 9 बजे से 9.15 बजे तक देशव्यापी बिजली बंद करके ब्लैकआउट रखा जाएगा। मतलब मुस्लिम समुदाय 15 मिनट तक अपने कारखानों, दुकानों, घरों की बिजली बंद रखेंगे। इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध में बोर्ड ने पहले जो खाका तैयार किया है, उसी पर अमल होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जुमा की नमाज मुसलमान अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर पढ़ रहा है। जहां कहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का अधिवेशन हो रहा है, बड़ी संख्या में मुसलमान शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुस...

पहलगाम हमला :पंचतत्व में विलीन हुए शुभम ,सीएम योगी ने कानपुर पहुंच दी श्रद्धांजलि, बंधाया परिजनों को ढांढस

Image
सुनील बाजपेई कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों के साथ गोली मारकर असमय मौत के घाट उतारे गये श्री शुभम द्विवेदी के कानपुर के महराजपुर स्थित हाथी गांव के पैतृक आवास पर पहुंचकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।  सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैंं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने मां-बहनों के सिन्दूर के साथ बर्बरता की है। उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी।  सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। मुख्य मंत्री ने कहा किपहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब ...

पीएम के लिए तैयारियों का जायजा लेने कानपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, किया मेट्रो में सफर

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन के लिए तैयारियों का जायजा लेने के इरादे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को कानपुर पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में स्थित नेयवली पॉवर प्लांट का भ्रमण किया। करीब 40 मिनट तक उन्होंने प्लांट में रुककर टरबाइन व कंट्रोल यूनिट का निरीक्षण कर प्लांट अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली व दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर कानपुर के लिए उड़ गया।  मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर कानपुर के चकेरी से उड़कर करीब 12.50 पर पॉवर प्लांट में लैंड हुआ। उसके बाद उन्होंने प्लांट की यूनिटों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेने के साथ दिशा निर्देश भी दिए। प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि 660- 660 मेगावाट की तीन यूनिटों में पहली यूनिट चालू हो चुकी है। राम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अधिकारियों के साथ भी बैठक करके आवश्यक कार्य निर्देश दिए।  अपने आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो का भी सफर किया। इस मौके पर उनके साथ विधानस...

पत्नी सुख के चक्कर में कानपुर में लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ रिटायर्ड सीओडी कर्मी

Image
- लाखों की जरूरत लेकर भागी लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी, सुराग अब तक नहीं पहले भी तकरीबन आधा दर्जन लोग हो चुके लुटेरी   दुल्हनों का शिकार सुनील बाजपेई  कानपुर। पत्नी सुख के चक्कर में एकांकी जीवन बिताने वाला सेवानिवृत्ति सी ओडी कर्मी लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। वह लाखों के जेवरात लेकर भाग गई ,जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है। खास बात यह  भी कि लुटेरी दुल्हन का शिकार होने वाला यह सीओडी कर्मी पहला नहीं है। इसके पहले भी तकरीबन आधा दर्जन लोग इसी तरह से शिकार बनाए जा चुके हैं।  यह भी देखें - https://youtu.be/Adgb0K_IC4E  प्राप्त विवरणके मुताबिक मूलरूप से सीतापुर निवासी रिटायर्ड सीओडी कर्मी 62 साल के हरीश कुमार शुक्ला  के परिवार में कोई न होने के चलते वह एकाकी जीवन जी रहे थे। साथ ही नौकरी के दौरान वे सनिगवां में एक किराये के मकान में रह रहे थे। तभी उनकी मुलाकात दूसरे मकान में किराये पर रहने वाली महिला (45) के साथ हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होती थी। हरीश कुमार ने बताया कि महिला ने उनके एकाकी जीवन को देखकर उनसे श...

कानपुर में प्रेमिका से शादी का विरोध कर रही मां की चाकू मारकर हत्या : गिरफ्तार

Image
वीडियो शामिल है। सुनील बाजपेई मनसा मेल संवाददाता  कानपुर। प्रेमिका से शादी का विरोध कर रही मां की हत्या उसके ही बेटे ने चाकू मारकर कर दी। मां बेटे के पवित्र संबंधों को दागदार करने वाली यह घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में हुई। घटना के बाद हत्यारे बेटे ने खुद ही फोन करके पुलिस को बुलाया और उसे अपने हवाले कर दिया ।  घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक फतेहपुर की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी प्रमिला सिंह (55) बेटे राजा सिंह (28) के साथ रहती थीं। प्रमिला के पति धर्मेंद्र सिंह की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह करीब 10 दिन पहले सिकाई करने के दौरान गर्म पानी से जल गई थीं। प्रमिला हनुमंत विहार स्थित नारायणपुर में बेटी प्रीतू सिंह के घर 30 मार्च से रह रही थीं। मृतका की बड़ी बेटी प्रीतू ने बताया कि आज सुबह भाई ने मम्मी को फोन किया। बोला- अब तबीयत सही हो गई है, घर आ जाओ। मम्मी बोलीं थीं कि नहीं अभी नहीं आएंगे। डॉक्टर को दिखाना है। इस पर भाई गालियां देने लगा। तो मम्मी ने फोन काट दिया। इसके बाद वह खुद ही घर आ धमका और अपनी मां से प्रेमिका से शादी करने की बात करने लगा जिस पर मां ने कहा कि जिसस...

कानपुर :सीवर समस्या का हुआ खात्मा। पार्षद का क्षेत्रीय लोगों ने जताया आभार

Image
                        ""आम जन का,खास अखबार ""   पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की हो रही प्रशंसा  सौरभ मिश्रा बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा क्लीन वार्ड ग्रीन वार्ड मुहिम के तहत बर्रा 2 क्षेत्र के जेड वन में विगत वर्षों से चली आ रही सीवर समस्याओं का खात्मा पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा पूजन कर किया गया। इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय निवासियों ने पार्षद अखिलेश वाजपेई के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम काफी सराहनीय है। उनके द्वारा स्वच्छ वार्ड स्वस्थ वार्ड बनाने की दिशा में नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। ...

सुनो निदेशक ईडी ! 60 मर चुके ,100 से ज्यादा मौत के करीब , आखिर कब मिलेगा हेराल्ड कर्मियों का बकाया ?

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" - 27 साल से बकाया भुगतान के इंतजार में अब तक 60 की मौत और 100 से ज्यादा मौत की ओर अग्रसर - दोनों भविष्य निधि आयुक्तों का तबादला कराने में सफलता को लेकर चर्चा में कांग्रेस का वरिष्ठ नेता   - हेराल्ड संपत्तियों पर शिकंजे को लेकर कर्मचारियों के बकाया भुगतान के लिए लिखा ईडी को पत्र  सुनील बाजपेई  कानपुर। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार होने के बाद भी प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की साजिश सैकड़ों कर्मचारियों के हित के खिलाफ अपने इरादे में सफल हो गई। उसने भविष्य निधि के उन दो आयुक्तों का तबादला करा दिया जो कर्मचारियों के करोड़ों बकाया भविष्य निधि अंशदान जल्द से जल्द दिलाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समाचार पत्र नवजीवन, नेशनल हेराल्ड और कौमी आवाज की प्रकाशक संस्था एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड (एजेएल) पर अपना शिकंजा सफलता पूर्वक कस चुके थे।  पीड़ित कर्मचारियों का दावा है कि अगर प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक देख रहे क्षेत्रीय भविष्य...

कानपुर :: प्रेमी का गुप्तांग चबा गया नव विवाहिता का पति, जांच में जुटी पुलिस

Image
                         ""आम जन का,खास अखबार "" https://www.youtube.com/@Mansamail - प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख दिया घटना को अंजाम सुनील बाजपेई  कानपुर। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका गुप्तांग ही चबा डाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पुलिस चर्चा का विषय बनी इस घटना की जांच कर रही है।  घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का संबंध बबूपुरवा थाना क्षेत्र से है ,जहां मूलरूप से बेकनगंज निवासी युवक ने दो साल पहले बाबूपुरवा निवासी युवती से प्रेम विवाह किया है। पुलिस ने बताया कि वह पत्नी संग बाबूपुरवा में ही किराये के मकान में रहता है। घटना के समय वह जरूरी काम से बाहर गया था। जाते समय पत्नी से कहा था कि सुबह लौटकर आएगा। लेकिन देर रात वह बिना पत्नी को पहले से बताए घर पहुंच गया। जहां उसने पड़ोस में रहने वाले युवक और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखा , जिसके फल स्वरुप वह आपा खो बैठा और पत्नी को बुरा भला कहते हुए उसने उसके प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया।  इसी ...

भाजपा पार्षद ने एमएलसी के संग किया टीन शेड तथा सुंदरीकरण कार्यों का पूजन

Image
                           सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट                         मनसा मेल न्यूज नेटवर्क एमएलसी ने की पार्षद के नौ देवी नौ उद्घाटन मुहिम की सराहना  बर्रा वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा नौ देवी नौ उद्घाटन की मुहिम के तहत बर्रा क्षेत्र के विश्व बैंक स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में टिन शेड चबूतरा तथा सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन पार्षद अखिलेश बाजपेई ने एमएलसी अरुण पाठक एवं जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के द्वारा किया गया इस मौके पर पार्षद अखिलेश बाजपेई ने बताया कि वार्ड 77 के सम्पूर्ण विकास कराने के लिए वह दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।  पार्षद अखिलेश बाजपेई ने कहा कि इस भागदौड़ वाली जिंदगी में उनके आह्वाहन पर आज सैकड़ों लोगों ने पूजन में सम्मिलित होकर उन्हें अहसास करा दिया है कि विकास की बयार वार्ड 77 में बह रही है। क्षेत्रीय अनुराग मिश्र एवं प्रशांत शुक्ला ने कहा की पार्षद अखिलेश बाजपेई के द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ वार्...

कानपुर:रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बंद कराने पर कानपुर में हंगामा, पुलिस से माफी की मांग

Image
कानपुर। यहां रामनवमी जुलूस से पहले संवेदनशील रावतपुर की मसवानपुर में डीजे बंद कराए जाने को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने जमकर हंगामा भी किया और रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए पुलिस से माफी मांगने की शर्त भी रखी।   यहां रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में रामनवमी की तैयारियों के दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर जब्त किए जाने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। जिसके भी रोड में रामलला मंदिर रोड पर सैकड़ों लोग जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और सड़क जाम कर दी। जानकारी के मुताबिक, रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह टेंट और लाउड स्पीकर लगाए थे। इस बीच डीसीपी वेस्ट रावतपुर गांव पहुंच डीजे सिस्टम बंद कराने के निर्देश दिए ,जिसपर पुलिस ने करीब 10 साउंड सिस्टम जब्त कर अपनी गाड़ी में लदवा दिए। इस पर पूर्व पार्षद और रामलीला कमेटी के संयोजक रामऔतार प्रजापति ने लाउडस्पीकर न ले जाने का निवेदन किया लेकिन डीसीपी नहीं मानी। वह पहले भी डीसीपी शारदा नगर से आठ और रोशन नगर से छह लाउडस्पीकर जब्त कर चुकी थीं।  इस बीच जब यह खबर हिंदू संगठनों तक पहुंची त...

गलत इंजेक्शन से कानपुर में भाजपा नेत्री की मौत , बवाल ,जांच के आदेश

Image
कानपुर। दो द्वारा लगाए गए गलत इंजेक्शन नेयहां की एक भाजपा नेता की जान ले ली।  घटना के विरोध में परिजनों ने जमकर बवाल भी किया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। वहीं घटना की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। प्राप्त विवरण के मुताबिक आवास विकास निवासी सुनीता शुक्ला (56 साल) भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और अंतरराष्ट्रीय महिला महासभा की पदाधिकारी थीं। पैर में दर्द होने पर उन्हें  उनकी दोनों बेटियां, तृप्ति और ऋचा उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचीं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस को बेटी ऋचा ने बताया कि मेरी मां के पैर में मामूली दर्द था, लेकिन अस्पताल संचालक ने उन्हें आई सी यू में भर्ती कर लिया। और देर रात 10:30 बजे कंपाउंडर ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई बेटियों के मुताबिक जब उन्होंने स्टाफ और अस्पताल के ऑनर से इस बारे में बात की, तो उन्हें धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया। इंजेक्शन के करीब 10 मिनट बाद भाजपा नेत्री सुनीता शुक्ला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस बारे में बेटियों का आरोप है कि पैसे कमाने के चक्कर में अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें आई सी यू में भर्ती किया। यहां कंपाउंडर ...

जबरन कब्जों में लिप्त वकीलों के खिलाफ कार्यवाही करे सुप्रीम कोर्ट और सरकार : राकेश मणि पाण्डेय

Image
- हिंद मजदूर किसान पंचायत ने लिखा सुप्रीम कोर्ट और सरकार को पत्र कानपुर। हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महामंत्री, राकेशमणि पाण्डेय ने अधिवक्ता होने की आढ़ में जमीनों मकानों पर कब्जे समेत अपराध कार्यों में लिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने अक्सर होने वाले पुलिस और वकीलों के बीच संघर्ष को कानून, शांति व्यवस्था और समाज के लिए खतरा भी बताया है। उन्होंने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि न्यायालय की कार्यवाहियों के मामले में इसका खामियाजा वादकारियों को भुगतना पड़ता है।  छोटे-छोटे विवादों को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा घेराव, मारपीट और आन्दोलन करके न्याय व्यवस्था को ध्वस्त करने के प्रयासों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चर्चित वरिष्ठ श्रमिक नेता और समाजसेवी राकेश मणि पाण्डेय ने कहा कि जनहित के स्थान पर अपना हित पहले देखने वाले अधिकांश अधिवक्तागण न्यायालय के माध्यम से न्याय दिलाने बजाय स्वयं ही एक जुट होकर न्याय को अपने हाथ में लेने का प्रयास करते हैं। यही नहीं जब न्याय पक्ष में नही...

कानपुर में कोपेस्टेट के होली मेले में उमड़ी उद्यमियों और नेताओं समेत लोगों की भीड़

Image
कानपुर। यहां दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में  कोपेस्टेट द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी आयोजित होली मेले में उद्यमियों ने जमकर होली खेली। भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दे लोगों का मन मोह लिया। दादा नगर कोपे स्टेट के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित होली मेले में शहर के उद्यमियों के साथ साथ बडी संख्या में व्यवसायी व आम लोग भी पहुंचे। यंहा कोपेस्टेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय कपूर ने सभी आंगतुकों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया।  कोपोस्टेट चेयरमैन विजय कपूर व उद्यमियों और आम लोगों ने फूलों की होली खेलकर व हर्बल गुलाल लगा गले मिलकर होली की बधाई दी।  इस अवसर पर चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि होली एक पवित्र त्यौहार है।होली हमे बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय कपूर ने कहा कि यह त्योहार प्रेम, क्षमा और एकता का संदेश देता है। होली मेला में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सासंद रमेश अवस्थी,भाजपा कानपुर-बुन्देलखण्ड अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रमोद जयसवाल, भाजपा पार्षद दल ने...

अंग्रेजों के घुटने टेकने की खुशी का परिणाम कानपुर का गंगामेला आज

Image
- साथियों को मुक्त करा स्वतंत्रता सेनानियों ने होली के दिन ही फहराया था कानपुर में तिरंगा कानपुर। आज यहां गुरुवार को गंगा मेला लगेगा। और इसी के साथ आज से ही होली यानी रंगोत्सव का समापन हो जाएगा। साथ ही यह भी अवगत कराते चलें कि यहां सरसैयाघाट पर लगने वाला एतिहासिक गंगा मेला क्रांतिबीरों के सामने अंग्रेजों द्वारा घुटने टेकने की खुशी का ही परिणाम है। यह क्रांतिकारियों की ही स्मृति में हर साल लगाया  जाता है।  जहां तक आज गुरुवार को लगने वाले इस मेले के अनुराधा नक्षत्र में ही आयोजित किये जाने का सवाल है।  दरअसल यह भी क्रांति कारियों की अंग्रेजों की दमन नीति पर विजय हासिल करने के समय की बात है। उस दिन अनुराधा नक्षत्र ही था, जब शहर के बंदी क्रांतिकारी न केवल मुक्त हुए थे, बल्कि उन्होंने उसी दिन तिरंगा भी फहराया था। उस दिन पूरे शहर में पूरे दिन होली मनाई गई थी और मेले का भी आयोजन किया गया था। तब से लेकर आजतक इस गंगा मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है।  देश की स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रीय आंदोलन अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का यह दौर 1942 का था। जब स्वतंत्रता सेनानियों ने...