Posts

Showing posts with the label कानपुर समाचार

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कानपुर में फिर बवाल , बोतल , मजीरा और झुनझुना मारे : 10 घायल

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। यहां रथ यात्रा निकालने के दौरान यहां फिर बवाल हो गया । इस दौरान लोगों ने  रथयात्रा में निकलती हुई झांकियां और नृत्य कर रहे लोगों पर पानी की बोतल, मंजीरा, झुनझुना चला कर मारे। जिसमें 10 लोग घायल हो गए।  इस घटना के दौरान पुलिस और विधायक अमिताभ बाजपेई ने लोगों को समझा कर अलग कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कुछ ही देर में फिर से रथ यात्रा निकालना शुरू हो गई। मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं।  घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उस समय जनरलगंज इलाके से रथ यात्रा में झांकियां निकल रही थीं। इस दौरान श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के युवक वहां पहुंचे। तभी अचानक कुछ लोग मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुछ लोग पानी की बोतल, कोलड्रिंक की बोतल, बर्फ उन पर फेंककर मारने लगे। मौके पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त यात्रा में छोटे बच्चे और महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थीं ।  घटना की जानकारी देते हुए श्री दोसर वैश्य नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा निकल रही थी। तभी कुछ लोगों ने अचानक कोल्डड्रिंक की बोतल फेंककर ...

जगन्नाथ स्वामी की यात्रा के रथ को प्रदेश अध्यक्ष ने खींचा।

Image
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा शुक्रवार को प्रदेश के सभी शहरों में भव्यता से निकाली गई।  सौरभ मिश्रा कानपुर नगर के किदवई नगर से जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने रथ को कई किलोमीटर तक खींचा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने कहा कि नाथों के नाथ जगन्नाथ  अपने देवोपम अष्टकोणीय दिव्य रथ पर सपरिवार सवार होकर नगर भ्रमण को निकले है। रथयात्रा का देखने एवं रथ को खींचने बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु  अपलक उनकी मनोहारी छवि का दर्शन पाकर कृतकृत्य हो रहे थे। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज राजावत ने कहा कि आज कानपुर नगर से निकली रथ यात्रा को देख उन्हें पुरी में होने का अहसास कराया है। सैकड़ों भक्तों के संग प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा को जटिल रूप से सजाए गए लकड़ी के रथों पर ले जाया गया। सभी स्थान पर बड़ी संख्या में भक्तों ने रथ खींचा और लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर भगवान को निहार रहे थे। मनोज ...

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर I आज यहां शुक्रवार को जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हंगामा हो गया। इस बीच पुलिस और पनकी हनुमान मंदिर के महंत के बीच जमकर विवाद भी हुआ। जिसके बाद सैकड़ों समर्थक बहुत सारी नाका के इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर नयागंज पीपल वाली कोठी पर धरने पर बैठ गए, जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी शामिल हुए।  रथ यात्रा के दौरान माहौल तब गरमा गया जब लाउडस्पीकर लगाने की बात आई ,जिस पर पुलिस प्रशासन का कहना था कि रथयात्रा में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर समर्थकों को समझाने पहुंचे। यहां सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी भी समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक रथयात्रा निकलने से पहले पुलिस अधिकारी मंदिर के महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास के पास पहुंचे और बैंड में दो स्पीकर लगाने को कहा। जिसका उन्होंने विरोध किया। महंत का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की। इस बीच वहां पर के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता भी पहुं...

कानपुर :शिव सेवक समिति ने श्री अमरनाथ यात्रा में भेजी खाद्य सामग्री

Image
                     ""आम जन का,खास अखबार "" 👉कैबिनेट मंत्री ने झंडी दिखाकर ट्रक किया रवाना। अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू  सौरभ मिश्रा शिव सेवक समिति के द्वारा पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के लिए दिल्ली से खाद्य सामग्री भरा ट्रक दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा तथा समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिवसेवक समिति निरंतर श्री अमरनाथ यात्रा के भक्तों के लिए निरंतर कार्य कर रही है यात्रा में समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से लंगर व निशुल्क ई रिक्शा सेवा दी जा रही हैं समिति अध्यक्ष रत्नेश वर्मा शीलू के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है।  देश की सबसे बड़ी तथा पवित्र यात्रा पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने आमंत्रित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों समेत नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर श्री अमरनाथ की यात्रा करें आपकी आवश्यकता को शिव...

कानपुर :बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक जनसम्पर्क अभियान आयोजित

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार ""   सौरभ मिश्रा बैंक ऑफ इंडिया कानपुर अंचल के द्वारा होटल मन्दाकिनी में मेगा कस्टमर आउटरिच कैम्पेन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है| यह कार्यक्रम कानपुर अंचल के महाप्रबंधक शंकर सेन की गरिमामई उपस्थिति मे तथा आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार अगुवाई में आयोजित हुआ | प्रधान कार्यालय महाप्रबंधक शंकर सेन ने कहा की ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग समाधान प्रदान करने के मद्देनजर बैंक ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में अपनी शाखाओ का विस्तार कर रहा है | अंचल की सभी शाखाएँ ग्राहकों को उत्कृष्ट, व्यवहारिक, न्वोन्मेशी अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएँ तत्परता एवं शालीनता से प्रदान करने हेतु वचंबद्ध है | आंचलिक प्रबन्धक अभय कुमार ने कहा की बैंक ऑफ इंडिया के पास 119 साल की बैंकिंग विरासत है तथा समस्त ग्राहकों को बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन बीओआइ ओमनी नीओ मोबाइल बैंकिंग को रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया। बैंक अधिकारियों ...

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

Image
मृतका की फाइल फोटो सुनील बाजपेई कानपुर। मां बेटे जैसे पवित्र संबंधों को कलंकित करने वाली घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें सबसे बड़ी चिंता का विषय है यह कि विशोर में बढ़ चुकी इतनी हिंसक प्रवृत्ति जिसके चलते हुए अपनी जन्मदायनी मां को भी मौत के घाट उतार देते हैं।  रावतपुर थाना क्षेत्र में हुई इसी तरह की एक घटना में मां की हत्या करने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मां की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश बेड के अंदर भर दी। यहां इसका पता तब चला जब इस वारदात के कुछ घंटे बाद जब छोटा बेटा स्कूल से आया, तो पूछा कि मां कहां है? इस पर बड़ा भाई कुछ नहीं बोला। वह काफी देर तक मां को ढूंढता रहा। इसके बाद जब छोटा बेटा मां के कमरे में गया, तो वो उसे बेड के बाहर दुपट्टा फंसा देखा। इस पर उसने बेड खोला, तो अंदर मां बेहोश पड़ी थीं। इसके बाद छोटे बेटे ने मामा और पुलिस को इस बारे में बताया। इसबीच जब पुलिस पहुंची, तो मां की सांसें चल रही थीं। पुलिस मां को अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने वाला आ...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग

Image
सौरभ मिश्रा नारायना नर्सिंग कॉलेज कानपूर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। जिसमें छात्रों शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग सत्र का संचालन फिजिकल एजुकेशन वूमेन सेल्फ डिफेन्स उत्तर प्रदेश सचिव विनय गोपाल श्रीवास्तव द्वारा किया गया जिसमें वॉर्म-अप व्यायाम सूर्य नमस्कार, विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम शामिल थे। इसका उद्देश्य मानसिक और शारीरिक स्वास्य को बढ़ावा देना रहा।इस अवसर पर नारायणा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव अमित नारायण, प्रबंधक उदित नारायण, तथा नारायना नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. जयश्री अजिथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में योग को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का समापन योग के नियमित अभ्यास और इसके प्रचार-प्रसार हेतु शपथ के साथ किया गया। यह आयोजन संस्था की समग्र शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मनसा मेल न्यूज नेटवर्क ।

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर : योग की सरिता में डूबा कानपुर ग्रीन पार्क में उमड़ी भीड़

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। आज यहां शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के गली, मुहल्ले व घर घर योग की धूम रही। अब एक त्यौहार का रूप ले चुके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में भी लाखों लोगों ने योगासन किया।  इसके लिए सुबह सबेरे से ही लोग ग्रीन पार्क समेत अन्य पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर योग के लिए निकल पड़े। लोगों के उत्साह को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वे कोई त्यौहार मनाने जा रहे हों। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर शहर का कोई ऐसा पार्क नही था, जहां योग के कार्यक्रम आयोजित न किए गये हों। हर जगह लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चे ,महिलाएं व नौजवान सभी योग करते नजर आए। बुजुर्गों ने भी इस योग दिवस पर पार्को में योग गुरुओं के सानिध्य मे खूब हाथ-पैर चलाए।  हर साल की तरह इस बार भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह और उमंग नजारा दिखा। सुबह ठंडी हवाओं ने योग के संगम ने हर मन और तन को प्रफुल्लित कर दिया। एक साथ हजारों शहरवासियों ने योग क्रियाएं कर वातावरण को योगमय कर दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जि...

सीएमओ के निलंबन के बाद भी थम नही रहा डीएम से विवाद, फिर लगाये आरोप

Image

आई एल ओ सम्मेलन में डॉ विराट ने मजबूती से रखा श्रमिकों का पक्ष : राकेश मणि

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। मलिकानों के पक्ष में श्रम कानून के खुलेआम उल्लंघन के के फल स्वरुप पूरे भारत में श्रमिकों की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके खिलाफ अनेक बड़े श्रमिक संगठन भी मुखर हो चले हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ ) के 113 वें श्रम सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भारत के त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले एन एफ आई टी यू महासचिव एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल के उप कुलसचिव डॉ.विराट जायसवाल ने भारतीय श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में असंगठित क्षेत्र, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को मजबूती से प्रस्तुत किया। बीते कई दशकों से मजदूर श्रमिक कर्मचारी के के हित को लेकर अनेक सफल आंदोलन के अगुआकर हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश महामंत्री राकेश मणि पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ विराट जायसवाल ने बायोलॉजिकल हजार्डइन द वर्किंग एनवायरमेंटऔर ए आई फ्यूचर का वर्क सत्रों में सत्रों में भाग लेते हुए भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्...

कानपुर में दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार , इंस्पेक्टर पर झोंका था फायर

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस घटना को छह साल की मासूम के साथ अंजाम दिया था। फरार होने की दशा में पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही थी। पुलिस के मुताबिक वह रामसारी से चीनी मिल को जाने वाली रोड पर जंगल में छिपा था। पुलिस के पहुंचते ही उसने फायर झोंका जो पुलिस की गाड़ी में लगा। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपित के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। अवगत कराते चलेंं कि विगत दिवस नगर के एक मुहल्ला निवासी ई-रिक्शा मिस्त्री की छह साल की मासूम बेटी मंगलवार शाम को लहूलुहान हालत में मिली थी। मासूम की मां ने पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय शिवम उर्फ कल्लू पर बेटी से दुष्कर्म करने और ईंट से सिर कूंचकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। कल्लू ने मुहल्ला स्थित एक मजार के पीछे घटना को अंजाम दिया था। घर वालों ने मासूम को जब खोजना शुरू किया तो पहले कल्लू ने उसे न देखने की बात कही। थोड़ी ही देर में मजार के पीछे से खून से लथपथ मा...

सीएम और डीजीपी की मंशा के अनुरूप सीपी अखिल के नेतृत्व में कानपुर में शांतिपूर्ण बकरीद

Image
- अमन चैन की दुआ के साथ शांति और सदभाव के साथ मनाई गई बकरीद पढ़ी लाखों ने  नमाज सुनील बाजपेई कानपुर। आज यहां शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा बकरीद का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन चैन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी गई। इसी के साथ ही मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर भी शुरू हो गया। इस दौरान शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल सीसी कैमरों से निगरानी भी करवाता रहा। फेथफुलगंज व सुजातगंज ईदगाहों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद देश में खुशहाली, अमन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की गई। नमाज के बाद जानवरों की कुर्बानी दी गई। नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए ही ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दुआ के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। इसी तरह से छोटी ईदगाह, ईदगाह उस्मानपुर, ईदगाह मछरिया, ईदगाह गद्दियाना सहित मस्जिदों...

तगड़ी तैयारियों के साथ आज कानपुर में सकुशल बकरीद के लिए कटिबद्ध सीपी अखिल कुमार

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। यहां बीते सभी त्योहारों को भी सौहार्द और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सफल बेहद जुझारू वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार की अगुवाई वाली कमिश्नरेट पुलिस ने आज बकरीद केत्यौहार को भी पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। यही नहीं इसके लिए उसने इस बारे में जिस तरह की तगड़ी तैयारियां की है , उसके मुताबिक बीते हर त्योहार की तरह बकरीद का त्यौहार भी पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ ही संपन्न होकर रहेगा। इसके लिए थानों में भी पीस कमेटियों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा है। जिसमें ईद उल अजहा यानी बकरीद के त्यौहार को भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील के साथ ही योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार की उस आदेश निर्देश और मंशा से भी अवगत कराया गया है ,जिसके तहत नमाज सड़कों पर कदापि नहीं पढ़ी जाएगी। और जो भी ऐसा करेगा। उसके खिलाफ तत्काल ही कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।  अवगत कराते चलें कि प्रदेश के इस अति संवेदन शील जिले में ईद बकरीद समेत लगभग सभी त्योहारों को तरीके से संपन्न करा लेना  शुरू से ही पुलिस प्रशासन के लिए ...

कानपुर :पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन ने चलाया नहर साफ सफाई अभियान

Image
सौरभ मिश्रा  कानपुर । पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 क्षेत्र में नहर छठ पूजा घाट की साफ सफाई अभियान वृहद स्तर पर चलाया गया। संरक्षक अमित पाण्डेय बंटी ने बताया कि महापौर श्री मती प्रमिला पाण्डेय नगर के संपूर्ण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। नगर के प्रत्येक वार्ड के पार्षदों से महापौर समस्याओं को सुन तत्काल प्रभाव से निवारण करने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने संरक्षक अमित पाण्डेय बंटी का स्वागत माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंटकर करते हुए कहा कि नगर के तमाम पार्षदों के संग संरक्षक अमित पाण्डेय के नेतृत्व में वार्ड 65 नौबस्ता क्षेत्र की नहर अतिक्रमण अभियान चलाते हुए साफ सफाई कराई गई तथा संरक्षक अमित पाण्डेय के द्वारा नहर विभाग के अधिकारियों से नहर किनारे वृहद स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाने की बात कही है जिसे नहर विभाग के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए जल्द अभियान चलाने की बात कही।  तमाम पार्षदों ने नहर के किनारे कूड़े को एकत्रित कर हटाने का कार्य किया इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद योगेन्द्र शर्मा यश अनुराग शुक्ल...

कानपुर समाचार:श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के द्वारा लंगर आयोजित

Image
                         ""आम जन का,खास अखबार "" सौरभ मिश्रा श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के द्वारा बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा में लंगर हेतु खाद्य सामग्री की गाड़ियां 8 जून को रवाना होगी यह जानकारी देते हुए हरि शंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सचिन दुआ भगत जी ने बताया कि संस्था के द्वारा एक माह से प्रतिदिन गोविन्द नगर स्थित सेंटर पर अनवरत लंगर आयोजित हो रहा है । जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद को ग्रहण कर रहे हैं। मण्डल अध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जो भक्त पवित्र यात्रा में अपना सहयोग करना चाहते हैं उनका श्री अमरनाथ सेवा मण्डल स्वागत करती है। आज हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महादेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हर हर महादेव के जयकारों के साथ लंगर ग्रहण किया।  इस दौरान मुख्य रूप से हरि शंकर विद्यार्थी मार्केट व्यापार मण्डल अध्यक्ष सचिन दुआ भगत महामंत्री विपुल साहा राजेश भल्ला सेवा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता महामंत्री शशिकांत त्रिपाठी संजय सर्राफ राजेंद्र जैन राजकुमार चोपड़ा नरेश तुलसानी राज...

कनपुरिया अंदाज में पाक पर बरसे मोदी - दुश्मन कहीं भी हो ,उसे हौंक दिया जायेगा

Image
-👉 याद रखिये ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ सुनील बाजपेई  कानपुर।  यहां शुक्रवार को 47,600 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान को सबक के लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के शौर्य को सैल्यूट करते हुए कहा कि दुश्मन जहां भी दिखेगा उसे हौंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका है। बंद नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47,600 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तान को युद्ध रोकने की मांग करने पर मजबूर होना पड़ा। इस धरती से मैं बार-बार हमारी सेना के शौर्य को सैल्यूट करता हूं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था। अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है। भारत ने अपनी लड़ाई के लिए तीन सूत्र स्पष्ट किए हैं- हर आतंकी हमले का जवाब दिया जाएगा, जवाब देने का समय और तरीका ...

कानपुर में सरकारी जमीन पर बनवा दिया बिल्डर का होटल, चर्चा में 11 करोड़, मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

Image
                          ""आम जन का,खास अखबार "" - 👉 मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही करोड़ों की जमीन, चर्चा में प्राचार्य सुनील बाजपेई कानपुर। यहां के जीटी रोड स्थित करोड़ों की जमीन पर बिल्डर का अवैध रूप आलीशान होटल बनवा दिया गया। इसके लिए 11 करोड रुपए खर्च किए जाने के लिए चर्चा है। मामले में मुख्यमंत्री से कार्रवाई की भी मांग की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह जमीन जीएस वी एम मेडिकल कॉलेज की बताई जाती है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक लाभ के लिए जनहित के खिलाफ भ्रष्टाचार का अक्षम्य अपराध मात्र कुछ के लिए नहीं बल्कि करोड़ों के लाभ में सफलता से जुड़ा है और जब कोई लाभ करोड़ों से जुड़ा होता है तो यह सब किसी एक के बस की बात नहीं होती। और लोग सहयोग भी तभी प्रदान करते हैं ,जब उन्हें इसमें अपना भी बड़ा फायदा होने वाला होता है।  कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज की करोड़ों की बताई जाने वाली सरकारी जमीन पर एक प्रभावशाली बिल्डर द्वारा बड़े होटल का निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है ,जिसका केंद्र बिंदु बताए जाते हैं,...

कानपुर समाचार::दबंगों ने किया जमीन पर कब्जे का प्रयास

Image
                       ""आम जन का,खास अखबार "" पीड़ित ने आलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार सौरभ मिश्रा कानपुर नगर। जहां एक तरफ सूबे के मुखिया भू माफियाओं पर कार्यवाही कर रहे हैं। तो वही अभी भी जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं। गुजैनी थाना क्षेत्र बिहारीपुरवा भी ऐसा ही कुछ हुआ जहां कुछ दबंग पहले मारपीट करते हैं। तो वही दूसरी तरफ पीड़ित की जमीन पर कब्जे का प्रयास भी कर रहे हैं। पीड़ित राजू ने आरोप लगाते हुए बताया कि कई वर्षों से जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा हैं। जब विरोध करते है। तो क्षेत्रीय दबंग सरोज,विनोद,गौरव, झब्बू एवं रामशंकर आदि लोगो अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगते हैं।  जब पीड़ित न्याय की आस में थाने जाता है तो कार्यवाही की बात कही जाती है। जिसके बाद आलाधिकारियों के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो जाता है। लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं होती है। जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। जिसके बाद न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी देर रात जमीन पर निर्माण का प्रयास किया जाने लगा। वही गुरुवार को पीड़ित न्याय...