Posts

अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर : योग की सरिता में डूबा कानपुर ग्रीन पार्क में उमड़ी भीड़

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। आज यहां शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के गली, मुहल्ले व घर घर योग की धूम रही। अब एक त्यौहार का रूप ले चुके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में भी लाखों लोगों ने योगासन किया।  इसके लिए सुबह सबेरे से ही लोग ग्रीन पार्क समेत अन्य पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर योग के लिए निकल पड़े। लोगों के उत्साह को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वे कोई त्यौहार मनाने जा रहे हों। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर शहर का कोई ऐसा पार्क नही था, जहां योग के कार्यक्रम आयोजित न किए गये हों। हर जगह लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चे ,महिलाएं व नौजवान सभी योग करते नजर आए। बुजुर्गों ने भी इस योग दिवस पर पार्को में योग गुरुओं के सानिध्य मे खूब हाथ-पैर चलाए।  हर साल की तरह इस बार भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह और उमंग नजारा दिखा। सुबह ठंडी हवाओं ने योग के संगम ने हर मन और तन को प्रफुल्लित कर दिया। एक साथ हजारों शहरवासियों ने योग क्रियाएं कर वातावरण को योगमय कर दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जि...

सीएमओ के निलंबन के बाद भी थम नही रहा डीएम से विवाद, फिर लगाये आरोप

Image

आई एल ओ सम्मेलन में डॉ विराट ने मजबूती से रखा श्रमिकों का पक्ष : राकेश मणि

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। मलिकानों के पक्ष में श्रम कानून के खुलेआम उल्लंघन के के फल स्वरुप पूरे भारत में श्रमिकों की दुर्दशा लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके खिलाफ अनेक बड़े श्रमिक संगठन भी मुखर हो चले हैं। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आई एल ओ ) के 113 वें श्रम सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भारत के त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले एन एफ आई टी यू महासचिव एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल के उप कुलसचिव डॉ.विराट जायसवाल ने भारतीय श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में असंगठित क्षेत्र, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को मजबूती से प्रस्तुत किया। बीते कई दशकों से मजदूर श्रमिक कर्मचारी के के हित को लेकर अनेक सफल आंदोलन के अगुआकर हिन्द मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश महामंत्री राकेश मणि पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ विराट जायसवाल ने बायोलॉजिकल हजार्डइन द वर्किंग एनवायरमेंटऔर ए आई फ्यूचर का वर्क सत्रों में सत्रों में भाग लेते हुए भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्...

फट्टेेबाज़ पत्रकारों/ संपादकों की आई आफत, पूरे देश में ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सूचना प्रसारण मंत्रालय चलाएगा अभियान, कराएगा F I R

Image
👉   इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस आईडी जारी कर सकता है  नई दिल्ली। भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है। जिसमें जो लोग बगैर आर.एन.आई के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।  इस मुद्दे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आईडीकार्ड लेकर घुम रहे हैं या फजी चैनल चला रहे हैं ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा...

कानपुर में दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार , इंस्पेक्टर पर झोंका था फायर

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस घटना को छह साल की मासूम के साथ अंजाम दिया था। फरार होने की दशा में पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही थी। पुलिस के मुताबिक वह रामसारी से चीनी मिल को जाने वाली रोड पर जंगल में छिपा था। पुलिस के पहुंचते ही उसने फायर झोंका जो पुलिस की गाड़ी में लगा। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपित के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। अवगत कराते चलेंं कि विगत दिवस नगर के एक मुहल्ला निवासी ई-रिक्शा मिस्त्री की छह साल की मासूम बेटी मंगलवार शाम को लहूलुहान हालत में मिली थी। मासूम की मां ने पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय शिवम उर्फ कल्लू पर बेटी से दुष्कर्म करने और ईंट से सिर कूंचकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। कल्लू ने मुहल्ला स्थित एक मजार के पीछे घटना को अंजाम दिया था। घर वालों ने मासूम को जब खोजना शुरू किया तो पहले कल्लू ने उसे न देखने की बात कही। थोड़ी ही देर में मजार के पीछे से खून से लथपथ मा...

सीएम और डीजीपी की मंशा के अनुरूप सीपी अखिल के नेतृत्व में कानपुर में शांतिपूर्ण बकरीद

Image
- अमन चैन की दुआ के साथ शांति और सदभाव के साथ मनाई गई बकरीद पढ़ी लाखों ने  नमाज सुनील बाजपेई कानपुर। आज यहां शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा बकरीद का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन चैन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी गई। इसी के साथ ही मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर भी शुरू हो गया। इस दौरान शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल सीसी कैमरों से निगरानी भी करवाता रहा। फेथफुलगंज व सुजातगंज ईदगाहों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद देश में खुशहाली, अमन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की गई। नमाज के बाद जानवरों की कुर्बानी दी गई। नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए ही ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दुआ के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई। इसी तरह से छोटी ईदगाह, ईदगाह उस्मानपुर, ईदगाह मछरिया, ईदगाह गद्दियाना सहित मस्जिदों...

तगड़ी तैयारियों के साथ आज कानपुर में सकुशल बकरीद के लिए कटिबद्ध सीपी अखिल कुमार

Image
सुनील बाजपेई  कानपुर। यहां बीते सभी त्योहारों को भी सौहार्द और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सफल बेहद जुझारू वरिष्ठ आईपीएस एडीजी अखिल कुमार की अगुवाई वाली कमिश्नरेट पुलिस ने आज बकरीद केत्यौहार को भी पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराने के लिए अपनी कमर कस ली है। यही नहीं इसके लिए उसने इस बारे में जिस तरह की तगड़ी तैयारियां की है , उसके मुताबिक बीते हर त्योहार की तरह बकरीद का त्यौहार भी पूर्ण शांति और सद्भाव के साथ ही संपन्न होकर रहेगा। इसके लिए थानों में भी पीस कमेटियों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा है। जिसमें ईद उल अजहा यानी बकरीद के त्यौहार को भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील के साथ ही योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार की उस आदेश निर्देश और मंशा से भी अवगत कराया गया है ,जिसके तहत नमाज सड़कों पर कदापि नहीं पढ़ी जाएगी। और जो भी ऐसा करेगा। उसके खिलाफ तत्काल ही कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।  अवगत कराते चलें कि प्रदेश के इस अति संवेदन शील जिले में ईद बकरीद समेत लगभग सभी त्योहारों को तरीके से संपन्न करा लेना  शुरू से ही पुलिस प्रशासन के लिए ...