अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर : योग की सरिता में डूबा कानपुर ग्रीन पार्क में उमड़ी भीड़



सुनील बाजपेई 
कानपुर। आज यहां शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के गली, मुहल्ले व घर घर योग की धूम रही। अब एक त्यौहार का रूप ले चुके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में भी लाखों लोगों ने योगासन किया। 
इसके लिए सुबह सबेरे से ही लोग ग्रीन पार्क समेत अन्य पार्को व सार्वजनिक स्थानों पर योग के लिए निकल पड़े। लोगों के उत्साह को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे वे कोई त्यौहार मनाने जा रहे हों।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर शहर का कोई ऐसा पार्क नही था, जहां योग के कार्यक्रम आयोजित न किए गये हों। हर जगह लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। बच्चे ,महिलाएं व नौजवान सभी योग करते नजर आए। बुजुर्गों ने भी इस योग दिवस पर पार्को में योग गुरुओं के सानिध्य मे खूब हाथ-पैर चलाए। 
हर साल की तरह इस बार भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह और उमंग नजारा दिखा। सुबह ठंडी हवाओं ने योग के संगम ने हर मन और तन को प्रफुल्लित कर दिया। एक साथ हजारों शहरवासियों ने योग क्रियाएं कर वातावरण को योगमय कर दिया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एमएलसी अरुण पाठक अन्य गणमान्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया।
मनसा मेल संवाददाता 


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग