कानपुर में दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार , इंस्पेक्टर पर झोंका था फायर



सुनील बाजपेई
 कानपुर। दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस घटना को छह साल की मासूम के साथ अंजाम दिया था। फरार होने की दशा में पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक वह रामसारी से चीनी मिल को जाने वाली रोड पर जंगल में छिपा था। पुलिस के पहुंचते ही उसने फायर झोंका जो पुलिस की गाड़ी में लगा। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपित के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

अवगत कराते चलेंं कि विगत दिवस नगर के एक मुहल्ला निवासी ई-रिक्शा मिस्त्री की छह साल की मासूम बेटी मंगलवार शाम को लहूलुहान हालत में मिली थी। मासूम की मां ने पड़ोस में रहने वाले 28 वर्षीय शिवम उर्फ कल्लू पर बेटी से दुष्कर्म करने और ईंट से सिर कूंचकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। कल्लू ने मुहल्ला स्थित एक मजार के पीछे घटना को अंजाम दिया था। घर वालों ने मासूम को जब खोजना शुरू किया तो पहले कल्लू ने उसे न देखने की बात कही। थोड़ी ही देर में मजार के पीछे से खून से लथपथ मासूम को गोद में लेकर आ गया। आनन-फानन में उसे घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मनसा मेल संवाददाता 


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग