सीएम और डीजीपी की मंशा के अनुरूप सीपी अखिल के नेतृत्व में कानपुर में शांतिपूर्ण बकरीद



- अमन चैन की दुआ के साथ शांति और सदभाव के साथ मनाई गई बकरीद पढ़ी लाखों ने  नमाज

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा बकरीद का त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन चैन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी गई। इसी के साथ ही मुस्लिम इलाकों में कुर्बानियों का दौर भी शुरू हो गया। इस दौरान शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस बल सीसी कैमरों से निगरानी भी करवाता रहा।
फेथफुलगंज व सुजातगंज ईदगाहों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से नमाज अदा की। नमाज के बाद देश में खुशहाली, अमन, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की गई। नमाज के बाद जानवरों की कुर्बानी दी गई। नमाज के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए ही ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दुआ के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी गई।
इसी तरह से छोटी ईदगाह, ईदगाह उस्मानपुर, ईदगाह मछरिया, ईदगाह गद्दियाना सहित मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। अहले हदीस मसलक की ईदगाहों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी सामूहिक रूप से नमाज अदा की। 


इसके लिए पीड़ितों के हित में कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में सफेदपोस माफिया अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के मामले में कानपुर के पहले ऐतिहासिक पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सभी तैयारियों के साथ आवश्यक आदेश निर्देश पहले ही दे चुके थे। 
अवगत कराते चलें कि अपने अब तक के कार्यकाल में पड़ने वाले सभी त्योहारों की तरह इस बार की बकरीद भी सकुशल और शांति तरीके से संपन्न करने वाले तथा योगी सरकार और और डीजीपी राजीव कृष्ण की मंशा के  अनुरूप अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की सहायता में भी  अव्वल अपराधियों के खिलाफ जनहित में अनेक उपलब्धियों के विरले धारक कानपुर के जुझारू स्वाभिमानी स्वभाव के परोपकारी वरिष्ठ आई पी एस पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, उनकी निष्पक्षता, उनकी पारदर्शिता, उनकी ईमानदारी, उनकी अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता, उनकी अदम्य साहस वाली कर्मठता, उनकी निडरता और उनकी कठोर परिश्रम शीलता लोकहित के मामले में सदैव कल्याणकारी ही साबित हुई है।
मनसा मेल संवाददाता 


Comments

Popular posts from this blog

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर कानपुर में हंगामा: धरने पर बैठे समर्थक

आखिर किशोरो में क्यों बढ़ रही मां तक की हत्या करने जैसी हिंसक प्रवृत्ति : कानपुर में मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

पुलिस महानिदेश उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया योग